महासमुंद: जिले में वन कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. जिसका असर अब जंगल के साथ-साथ जंगली जानवरो पर भी दिख रहा है. वन क्षेत्र में कर्मचारियों के ना होने से जंगली जानवरों का शिकार करने वाले शिकारी भी सक्रिय हो गए हैं.
इसी बीच आज जिले में पिथौरा वन परिक्षेत्र के गिरना जंगल में शिकारियों के द्वारा एक बायसन का शिकार करने का मामला सामने आया है. जहां 11 सौ केवीसी तार की चपेट में आने से एक बायसन की घटना स्थल पर ही मौत हो गईं है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में वन कर्मचारी हड़ताल पर : जंगलों में आग तो गांवों में कोहराम मचा रहे हाथी
मौके पर वन विभाग मौजूद हैं. फिलहाल शिकारियों की तलाश जारी है. वन विभाग के आला अधिकारियो का कहना है कि बायसन कहीं और से भटक कर यहां आया है. निश्चित ही वन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से इस बायसन की मौत हुई है. बहरहाल अज्ञात शिकारियों पर मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बायसन के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.