महासमुंद: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया है, जिसे लेकर किसान, नेता और लोगों की बीच अलग- अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
किसानों ने कहा कि 6000 रुपए साल का दिया जाएगा वह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत की बात होगी. वहीं किसानों ने कहा कि अब क्रेडिट कार्ड पर ब्याज नहीं लगने के कारण हमें सहूलियत होगी.
जिले के विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि 'कांग्रेस के घोषणा पत्र की कॉपी की गई है और यह चुनावी स्टंट है'. यदि भाजपा चाहती तो पहले ही किसानों पर मेहरबान हो सकती थी. यदि वह किसान के शुभचिंतक हैं, तो हमारी चीजों का सही मूल्य दें.
वहीं कुछ लोगों का यह मानना है कि भाजपा का संकल्प पत्र किसानों के लिए है.