महासमुंद: पुलिस को नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने में अब तक कि सबसे बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर NH53 से एक अन्तर्राज्यीय आरोपी तस्कर को को गिरफ्तार (Inter state smugglers caught by Mahasamund police) किया है. जिसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट अल्प्राजोलम और कोडीन युक्त Eskuf सिरप बरामद किया गया है. आरोपी के पास से जप्त नशीली दवाइयों की कीमत बाजार में 3 लाख 64 हजार आंकी गई है.
पुलिस के चंगुल में ऐसे फंसा आरोपी: कोमाखान थाना क्षेत्र से पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि NH53 कोमाखान चौखडी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया है. अपने पास 7 कार्टून के डब्बों में कुछ नशीली दवा रखा हुई थी. जिस पर महासमुंद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा और पूछताछ करने लगी. पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम ओडिशा निवासी शेखर मेहेर बताया. अपने पास रखे भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के बारे में आरोपी ने बताया कि" वह ओडिशा के न्यू रमेश मेडिकल स्टोर का संचालक है. लेकिन नशीली दवाइयों के परिवहन पर कोई वैधानिक दस्तावेज उसके पास से पुलिस को नहीं मिला. जिस पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और आरोपी ने सच जाहिर कर दिया. नशीली दवाइयों के अवैध परिवहन करने की बात आरोपी ने कबूल कर ली है".
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत , 6 घायल
छत्तीसगढ़ ओडिशा राजमार्ग से करते हैं तस्करी: महासमुंद जिले से होकर 2 राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं- NH53 और NH353. यह दोनों राजमार्ग छत्तीसगढ़ राज्य को सीधे ओडिशा राज्य से जोड़ती है. जिसका उपयोग अवैध कार्यो में संलिप्त कारोबारी करते हैं. चाहे अवैध मादक पदार्थ हो, सोना चांदी, नकली नोट हो या अवैध नगद रूपयों की लेन देन. सारी अवैध गतिविधियां इसी रास्ते के जरिये की जाती है. जिस पर महासमुंद पुलिस कार्रवाई भी करते रहती है. महासमुंद पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया है.
50 लाख की नशीली दवाइयों की कर चुका है तस्करी : उसने बताया कि वह पहले भी 50 लाख तक की नशीली दवाइयों को अन्य जगहों पर खपा चुका है. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आरोपी के पास रखे 7 कार्टून बॉक्स में रखे 41270 नग 'अल्प्राजोलम' नामक नशीली टेबलेट और 800 नग 'ESkuf सिरप' को जप्त कर लिया है. जप्त नशीले दवाइयों की कीमत 3 लाख 63 हजार रुपये है. लेकिन कालाबाज़ारी में इसकी कीमत 20 लाख रुपये तक आंकी जा रही है. फिलहाल आरोपी के तार कहां तक जुड़े हैं, इसकी जांच भी की जा रही है. आरोपी को नारकोटिक्स की धारा 21 तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है.
इस पूरे मामले पर जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल का कहना है कि "अवैध नशे के सौदागरों पर यह एक बड़ी कार्रवाई है और जो भी इनसे जुड़े हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.