महासमुंद: जिला चिकित्सालय महासमुंद में बिजली की खपत को कम करने के लिए ऊर्जा दक्ष उपकरण लगवाए गए हैं. इससे हर माह 17 हजार यूनिट बिजली के साथ साथ एक लाख रुपए की भी बचत अस्पताल को हो रही है.
ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा (क्रेडा) के सहयोग से ये सब मुमकिन हो पाया है. जिला अस्पताल में पुराने उपकरणों को बदलकर दक्ष ऊर्जा उपकरण लगाए हैं. जिससे बिजली की खपत काफी कम हुई है.
पुराने उपकरणों को बदला गया
क्रेडा महासमुंद के जिला प्रभारी अधिकारी नंदकुमार गायकवाड़ ने बताया कि जिला चिकित्सालय महासमुंद में पूर्व में स्थापित बिजली उपकरणों को बदला गया है. जिसमें ट्यूब लाईट, स्ट्रीट लाईट, पंखा आदि शामिल हैं. अब नए ऊर्जा दक्ष ट्यूब लाईट 524 नग, स्ट्रीट लाईट 14 नग और पंखा 300 नग लगाए गए हैं.
पढ़ें- रायपुर: बिजली बचाने के लिए रेलवे की पहल, सौर ऊर्जा से होगा काम
नए उपकरणों से बिजली की हो रही खपत कम
पूर्व में स्थापित ट्यूब लाईट क्षमता 40 से 55 वाॅट, स्ट्रीट लाईट 60 वाॅट और पंखा 60 से 80 वाॅट थी. अब नया ऊर्जा दक्ष उपकरण ट्यूब लाईट क्षमता 18 वाॅट, स्ट्रीट लाईट 25 वाॅट और पंखा 28 वाॅट के लगाए गए हैं. इससे जिला चिकित्सालय को हर माह 17 हजार यूनिट बिजली के साथ 1 लाख रुपए बिजली बिल की भी बचत हो रही है.