महासमुंद: रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा एक दिवसीय दौरे पर महासमुंद पहुंचे. आईजी आनंद छाबड़ा ने पुलिस अधिकारियों की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक ली. बैठक में पुलिस के अच्छे कामकाजों की सराहना की. आईजी ने समीक्षा बैठक के दौरान पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया.
पढ़ें: महासमुंद: 10 लाख रुपये के हीरे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
आईजी आनंद छाबड़ा ने कहा महासमुंद जिले में बढ़ते अपराधों के कारण पुलिस की सतर्कता काफी बढ़ी है. पुलिसिंग हो या कानून व्यवस्था हो. पुलिस के जवानों ने कोविड-19 के दौरान फ्रंटलाइन पर बेहतर काम किया है. आईजी ने कहा कि जिले में अपराधों पर लगातार अंकुश लगाया जा रहा है.
पढ़ें: महासमुंद: 72 लाख रुपये की सिगरेट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिसकर्मियों को किया गया प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
आईजी ने बैठक के बाद मीडिया से चर्चा की. आनंद छाबड़ा ने कहा कोविड-19 के दौरान महासमुंद पुलिस ने गांजा, हीरा और शराब की तस्करी में काफी अच्छा काम किया है. पुलिसकर्मियों को धरपकड़ में अच्छे काम के लिए प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया है. एनसीआरबी के आंकड़ों में गांजा तस्करी पकड़ने में महासमुंद जिला अव्वल रहा है.
7 जनवरी को 10 लाख रुपये के हीरे की जब्ती
महासमुंद पुलिस ने 7 जनवरी को 10 लाख रुपये के 400 हीरे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. तस्कर से 400 पीस हीरा, एक पावर ग्लास, एक तौल मशीन और मोबाइल जब्त किया गया था. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई थी.
4 जनवरी को पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
महासमुंद पुलिस ने 4 जनवरी को 72 लाख रुपये की सिगरेट बरामद किया था. अवैध सिगरेट का परिवहन करते दो लोगों को भी गिरफ्तार किया था. तस्कर सब्जी रखने वाली कैरेट्स की आड़ में अवैध सिगरेट का परिवहन कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 102 के तहत कार्रवाई की थी.