महासमुंद: प्रदेश में 9 जिलों के किसानों को ब्लैक राईस का उत्पादन और बाद में खेतों से फसल का तय किया हुआ दाम देने के वादे के साथ ब्लैक रईस मिल ने किसानों ने बीज बांट दिए थे.
किसानों ने बताया कि पोहा राईस मिल बाफना और डॉक्टर आर के सेन ने ब्लैक राईस का उत्पादन खेतों में करने के लिए एक एग्रीमेंट करवाया था. एग्रीमेंट के हिसाब से किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 20 किलोग्राम बीज दिया गया था. साथ ही क्षेत्र में 15 क्विंटल धान होने की बात कही और धान को 26 सौ रूपये प्रति क्विंटल सीधे खेतों से उठाने की बात भी कही गई.
पैदावार में लगा सामान्य से ज्यादा समय
वहीं किसानों ने यह भी बताया कि 'खेत में पूरी जैविक खाद का उपयोग करने को कहा गया था. जैविक दवाइयों से खेतों में धान तो हुआ, लेकिन सामान्य धान से अधिक समय लगा, जिसके कारण किसानों को धान को पानी भी ज्यादा पलाना पड़ा और ध्यान भी ज्यादा देना पड़ा'.
किसानों से धोखाधड़ी
इस वजह से किसानों का समय और रुपये ज्यादा खर्च हुआ. पैदावार के बाद धान उठाव के समय डॉक्टर आरके सेन ने अपनी परेशानियां बताते हुए डेढ़ साल निकाल दिए, जब किसानों ने धान के उठावन के लिए दबाव बनाया तो आखिर में डॉक्टर ने बाफना राइस मिल लबरा में सभी किसानों को धान लाकर देने को कहा और उन किसानों को धान का मूल्य लेने को कहा.
किसानों ने अपने धान और मेहनत की कमाई को बचाने के लिए मजबूरन अपने वाहनों से धान को राइस मिल तक पहुंचाया. वहीं किसानों को असली समस्या धान बेचने के बाद हुई एक-दो लोगों को ही धान के कुछ रुपये दिए गए.
500 से ज्यादा किसान बने शिकार
वहीं 500 किसानों के 70 लाख से अधिक की रकम आज भी उनको नहीं मिल पाई है. बाकी के किसानों को धान के एवज में चेक दे दिया गया था, लेकिन जब किसान चेक लेकर बैंक पहुंचे तो उनके चेक बाउंस हो गए. किसानों की चेक में रकम 2 से 3 लाख तक थी.
किसानों ने की एसपी से शिकायत
किसान बाउंस चेक के साथ जनपद पंचायत में इकट्ठा होकर एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंचे. बता दें कि ठगे गए किसान अपनी फरियाद लेकर तीन बार कलेक्टर और एसपी ऑफिस जा चुके हैं. इसके बाद भी उनकी समस्याओं का उचित हल निकल नहीं पा रहा हैं.
पढे़: साजा नगर पंचायत: कांग्रेस के गढ़ में मूलभूत समस्याओं का अंबार
किसानों ने की ये मांग
वहीं किसानों की मुख्य मांग है कि उन्हें रुपये जल्द से जल्द मिले साथ ही भुगतान में जो देरी हुई है, उसका भी ब्याज भी दिया जाए, क्योंकि सामान्य धान से इस धान में ज्यादा समय और खर्चा हुआ है.
एसपी ने कही ये बात
वहीं जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले में संज्ञान लिया है और जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही हैं.