महासमुंद: सरायपाली स्वास्थ्य विभाग के RHO और चिरायु टीम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है. लोग इस तस्वीर की वजह से स्वास्थ्य विभाग को सराह रहे हैं.
फोटो वायरल होने की खास वजह ये है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कटंगी नदी में कमर के ऊपर बहते पानी को पार कर 5 किलोमीटर दूर पलसापली क्षेत्रों में कोरोना सैंपलिंग का किया है.
देर रात तक नक्सल प्रभावित इलाकों में जांच
जिस जगह पर ट्रेसिंग कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग के RHO और चिरायु टीम पहुंची थी. वो इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आता है, जहां देर रात उन ग्रामीण क्षेत्रों में टीम ने निडरता के साथ अपना दायित्व का निर्वहन किया है, जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है.
इन सभी ने किया अपने कर्तव्यों का पालन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के चिरायु टीम का नेतृत्व डॉक्टर अनुपा दास, डॉक्टर राजेश सिंह और डॉक्टर जनक कुमार जेरी के हाथ में था. इनके अलावा टीम में राम प्रकाश चौधरी, राजकुमार पटेल, विनय बारिक, डोला मणी भोई, भीष्मा राणा, चिंताराम सिदार सहित अन्य शामिल है, जो अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
स्वास्थ्य अमला पूरी तरह मुस्तैद
बता दें, कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश के सभी जिलों में रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है, जिसकी वजह से कोरोना टेस्ट भी बड़ी संख्या में की जा रही है. कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य अमला पूरी तरह मुस्तैद है.
मंगलवार को 800 से अधिक संक्रमित मिले
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को राज्य में 800 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. ये सभी मरीज अलग-अलग जिले से पाए गए थे. इन मरीजों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 16 हजार 800 के पार पहुंच गया है, जिसमें से 5 हजार 800 से अधिक एक्टिव केस है. इनका इलाज राज्य के विभिन्न कोविड-19 अस्पताल में जारी है.