महासमुंद: बसना में 15 हजार रुपये की कीमत का मोबाइल साढ़े चार हजार रुपये में बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. ठगी करने वाले आरोपी पोस्ट ऑफिस के जरिए ठगी को अंजाम दे रहे है. आरोपी फोन के डिब्बे में साबुन की टिकिया, भगवान की छोटी मूर्ति या चूरन की डिब्बियां भर कर भेज रहे हैं. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी नामी कंपनियों के नाम पर कम दामों में फोन बेचने का ऑफर देकर लोगों को अपने झांसे में लेते हैं. पीड़ित ने बताया कि उसके नाम पर एक मोबाइल का पार्सल आया था. पार्सल छुड़ाने के नाम पर उनसे साढ़े चार हजार रुपये लिए गए थे. पीड़ित ने जब पार्सल खोलकर देखा तो उसमें मोबाइल की जगह चूरन की छोटी-छोटी 3 डिबिया निकली.
धमतरी: आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर 14 लाख की ठगी
नेट बैंकिंग के जरिए भेज रहे राशि
पीड़ित ने बताया कि डाकघर से पार्सल छुड़वाने के लिए लोगों से नेट बैंकिंग के जरिए रुपए जमा कराए जाते हैं. फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी ने अपना एक एकाउंट नंबर जारी किया है. इसी नंबर पर राशि जमा कराई जा रही है. उक्त एकाउंट नंबर दिल्ली के किसी बैंक का है.
पहले भी हो चुकी है धोखाधड़ी
इस बारे में जब डाकघर के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी मोबाइल के नाम पर धोखाधड़ी के ममाले सामने आ चुके हैं. उनका कहना है कि हमारा काम लोगों को अच्छी सेवा देनी है. पार्सल किसी अन्य जगह से आ रहा है. पार्सल में क्या है इस बात की जानकारी हमें नहीं होती. विभाग का कहना है कि विभागीय स्तर पर चर्चा की जाएगी.
रायपुर: कारोबार के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
धोखाधड़ी के मामले
- पहला मामला: बंसुला डीपा निवासी पुष्प्सागर तांडी ने बताया कि बीते दिनों उसके मोबाइल पर मैसेज आया था. सैमसंग मोबाइल का हैंडसेट डाकघर के जरिए पार्सल से भेजा गया है. पार्सल छुड़ा लें. पार्सल छुड़ाने के नाम पर साढ़े चार हजार लिए गए थे. उन्होंने बताया कि उन्हें मेबाइल के डिब्बे में बाबाजी की एक तस्वीर और दो टिन का यंत्र मिला है.
- दूसरा मामला: जगदीशपुर निवासी रोलियार नंदा ने बताया कि उनके एक दोस्त के साथ भी इस तरह की धोखाधड़ी हुई है. उनके दोस्त ने मैसेज मिलने के बाद डाकघर जाकर साढ़े तीन हजार रुपए देकर पार्सल छुड़ाया था. जब पार्सल खोलकर देखा तो उसमें एक छोटी की प्रतिमा निकली.