महासमुंद: जिले के कलेक्ट्रेट में पदस्थ एक महिला कर्मचारी से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई है. आरोपियों में तीन शासकीय कर्मचारी और एक अन्य आरोपी शामिल है. वहीं पुलिस इस मामले में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना अक्टूबर 2019 की है. पीड़िता ने मामले में एक सहायक ग्रेड 3 के शासकीय कर्मचारी जयनारायण भोई, एक शिक्षक पी पटेल , एक पुलिस आरक्षक शशांक शर्मा और एक अन्य राजू भारती पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि इन चारों ने उसके साथ शासकीय मकान में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया और पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगे.
घटना के बाद पीड़िता को करते रहे ब्लैकमेल
ब्लैकमेल करते हुए चारों आरोपियों ने पीड़िता के साथ लगभग 6 महीनों में कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इससे परेशान होकर महिला ने थक हार कर अपनी आपबीती कलेक्ट्रेट के कर्मचारी को बताई. साथ ही कोतवाली जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं पुलिस मामले में जांच कर रही है. फिलहाल चारों आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.