ETV Bharat / state

Sirpur Festival 2023 लोक कलाकारों की धूम, देखिए प्रमुख झलकियां

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 2:25 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 7:01 PM IST

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा.. सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकरंग अर्जुंदा दुर्ग के कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.उन्होंने गणेश वंदना के साथ अपने लोकरंग कार्यक्रम का आगाज किया.लोक कला के साथ देश भक्ति गीतों से दर्शकों को आत्मविभोर कर दिया. कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर अपर कलेक्टर ध्रुव दुर्गेश कुमार वर्मा एसडीएम उमेश साहू सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को देखा.

Sirpur Festival 2023
लोक कलाकारों की धूम

महासमुंद : कोरोना काल के बाद हो रहा सिरपुर महोत्सव इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार इस महोत्सव में अपनी कला का जौहर दिखा रहे हैं. बीते सोमवार को जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें पहले स्थान पर रसनी बालिका मानस मंडली बिरकोनी महासमुंद, दूसरे स्थान पर ज्ञान भक्ति मोगरापाली बागबाहरा और तीसरा स्थान माया के दुलार मानस मंडली भवरपुर बसना ने प्राप्त किया. इसके बाद सभी को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया.

कलाकारों ने बांधा समां : शाम के समय लोक कलाकारों ने शानदार एवं रंगारंग प्रस्तुति दी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोंहदा विकासखंड सरायपाली ने कर्मा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी .यह नृत्य छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति का पर्याय है. छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गैर-आदिवासी सभी का यह लोक मांगलिक नृत्य है. उसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलारपाली विकासखंड बसना ने डंडा नृत्य का प्रदर्शन किया.डंडा नृत्य छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य है. इस नृत्य को 'सैला नृत्य' भी कहा जाता है. यह पुरुषों का सर्वाधिक कलात्मक और समूह वाला नृत्य है. डंडा नृत्य में ताल का विशेष महत्व होता है. डंडों की मार से ताल उत्पन्न होता है. यही कारण है कि इस नृत्य को मैदानी भाग में 'डंडा नृत्य' और पर्वती भाग में 'सैला नृत्य' कहा जाता है. 'सैला' शैल का बदला हुआ रूप है.

ये भी पढ़ें- संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने सिरपुर महोत्सव की शुरुआत की

सिरपुर महोत्सव का आज आखिरी दिन : आखिर में कक्षा 6वीं की छात्रा कुमारी आस्था पटनायक ने मोहक एकल ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने सराहा आपको बता दे कि सिरपुर महोत्सव में कई विभागों ने विकास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है. जहां विकास की झलक देखने मिल रही है. सिरपुर महोत्सव के अंतिम दिन 7 फरवरी को आज कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक चलेंगे. दोपहर 3.00 बजे से 3.30 राउत नाचा, दोपहर 3.30 बजे से 4 बजे तक सुवा नृत्य, शाम 4 बजे से 4.50 तक भरथरी गीत की प्रस्तुति होगी. 6.30 बजे से 6.40 तक ओडिसी नृत्य 6.40 बजे से रात्रि बजे 10.00 तक इंडियन आइडल विजेता ईशिता विश्वकर्मा एवं टीम मुंबई बॉलीवुड कलाकार की प्रस्तुति होगी.

महासमुंद : कोरोना काल के बाद हो रहा सिरपुर महोत्सव इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार इस महोत्सव में अपनी कला का जौहर दिखा रहे हैं. बीते सोमवार को जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें पहले स्थान पर रसनी बालिका मानस मंडली बिरकोनी महासमुंद, दूसरे स्थान पर ज्ञान भक्ति मोगरापाली बागबाहरा और तीसरा स्थान माया के दुलार मानस मंडली भवरपुर बसना ने प्राप्त किया. इसके बाद सभी को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया.

कलाकारों ने बांधा समां : शाम के समय लोक कलाकारों ने शानदार एवं रंगारंग प्रस्तुति दी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोंहदा विकासखंड सरायपाली ने कर्मा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी .यह नृत्य छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति का पर्याय है. छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गैर-आदिवासी सभी का यह लोक मांगलिक नृत्य है. उसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलारपाली विकासखंड बसना ने डंडा नृत्य का प्रदर्शन किया.डंडा नृत्य छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य है. इस नृत्य को 'सैला नृत्य' भी कहा जाता है. यह पुरुषों का सर्वाधिक कलात्मक और समूह वाला नृत्य है. डंडा नृत्य में ताल का विशेष महत्व होता है. डंडों की मार से ताल उत्पन्न होता है. यही कारण है कि इस नृत्य को मैदानी भाग में 'डंडा नृत्य' और पर्वती भाग में 'सैला नृत्य' कहा जाता है. 'सैला' शैल का बदला हुआ रूप है.

ये भी पढ़ें- संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने सिरपुर महोत्सव की शुरुआत की

सिरपुर महोत्सव का आज आखिरी दिन : आखिर में कक्षा 6वीं की छात्रा कुमारी आस्था पटनायक ने मोहक एकल ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने सराहा आपको बता दे कि सिरपुर महोत्सव में कई विभागों ने विकास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है. जहां विकास की झलक देखने मिल रही है. सिरपुर महोत्सव के अंतिम दिन 7 फरवरी को आज कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक चलेंगे. दोपहर 3.00 बजे से 3.30 राउत नाचा, दोपहर 3.30 बजे से 4 बजे तक सुवा नृत्य, शाम 4 बजे से 4.50 तक भरथरी गीत की प्रस्तुति होगी. 6.30 बजे से 6.40 तक ओडिसी नृत्य 6.40 बजे से रात्रि बजे 10.00 तक इंडियन आइडल विजेता ईशिता विश्वकर्मा एवं टीम मुंबई बॉलीवुड कलाकार की प्रस्तुति होगी.

Last Updated : Feb 7, 2023, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.