महासमुंद: पिकनिक मनाने के दौरान 2 बच्चों के महानदी में डूबने से हुई मौत के मामले में तुमगांव पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक पर FIR दर्ज किया है. बच्चों के परिजन घटना के दिन से ही FIR की मांग कर रहे थे.
दरअसल 30 नवंबर की सुबह भारत माता स्कूल के लगभग 170 बच्चे पिकनिक मनाने गए थे. जिसमें से 2 बच्चे अमन शुक्ला और खुशदीप की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के परिवार को 16-16 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की थी.
पढ़ें : पिकनिक मनाने गए बच्चों की मौत का मामला, स्कूल प्रबंधन ने की 16-16 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा
पुलिस ने जांच और PM रिपोर्ट के आधार पर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही मानी है, साथ ही प्रबंधक पर FIR दर्ज कर किया है.