महासमुंद: प्रदेश में धान तिहार का आज दूसरा दिन है. मंगलवार को धान खरीदी के लिए सुबह से ही किसान अपना धान लेकर सोसायटी पहुंचे और धान की बिक्री की. इस दौरान किसान धान खरीदी केंद्र की व्यवस्था से खुश नजर आए. वहीं कुछ किसानों का कहना है कि 1 नवंबर से धान खरीदी करने से किसानों को फायदा होता.
महासमुंद जिले में साल 2020-21 में 2 लाख 13 हजार 30 हेक्टेयर धान की फसल ली गई और 140020 किसानों ने अपना पंजीयन कराया. इस साल 130 समितियों के 137 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी शुरू हो गई है. पहले दिन जिले के 5119 किसानों को टोकन जारी किया गया. किसानों से 145224 क्विंटल धान की खरीदी की गई.
पढ़ें: बीजापुर: घोर नक्सल प्रभावित इलाके इलमिड़ी और नमेड में खुला धान खरीदी केंद्र, किसानों में खुशी
किसानों में खुशी
धान खरीदी केंद्रों में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सैनिटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन और मास्क लाना अनिवार्य है. इसके साथ ही सोसाइटी ने किसानों के लिए पीने का पानी और ठहरने के लिए छायादार सेट का इंतजाम सोसाइटी की ओर से किया गया है. ETV भारत ने जब किसानों से बात की तो उन्होंने बताया कि धान खरीदी केंद्र में की गई सुविधाएं अच्छी है.