ETV Bharat / state

महासमुंद: किसानों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव, धान खरीदी स्थान बदलने की मांग - किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया

सरकडा सहकारी समिति के धान उपार्जन केंद्र पटपर पाली में खरीदी शुरू की जाने की मांग को लेकर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. पिथौरा ब्लॉक एसडीएम के कार्यालय का घेराव कर दिया गया.

Farmers besiege the SDM office
किसानों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 5:56 AM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मुल्य में धान खरीदी शुरू होने वाली है. लेकिन कई जगहों पर अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है. जिले के पिथौरा ब्लॉक के ग्राम भिथिडीह, अमलीडीह, पटपर पाली गांव के दर्जनों किसानों ने शनिवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया. किसानों की मांग है कि सरकडा सहकारी समिति के धान उपार्जन केंद्र पटपर पाली में खरीदी शुरू की जाए. करीब 4 घंटे तक प्रदर्शन के बाद एसडीएम ने एक दिन के अंदर व्यवस्था करने की बात कही. जिसके बाद अन्नदाता शांत हुए.

किसानों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव

पढ़ें: धान खरीदी केन्द्र पर भाजपा की निगरानी, समिति रखेगी नजर : श्याम बिहारी जायसवाल

बता दें किसानों ने सरकडा सहकारी समिति के अंर्तगत ग्राम पटपर पाली में खरीदी केन्द्र शुरू करने के लिए शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. पर उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई. लिहाजा नाराज किसानों नें प्रशासन का घेराव कर दिया. नराज किसानों ने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की है. किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई. किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे.

पढ़ें: कोरिया: सिस्टम की मार झेल रहा दिव्यांग, भीख मांगकर जीवन गुजारने को मजबूर

किसानों ने खोजी जमीन लेकिन प्रशासन उदासीन
सरकडा सहकारी समिति में जगह नही होने के कारण किराए के जमीन में खरीदी होती थी. आसपास के किसानों ने शासकीय जमीन में खरीदी केंद्र शुरू करने के लिए जगह की तलाश शुरू की थी. किसानों को सरकडा से करीब, तीन किलोमीटर की दुर गांव पटपर पाली में आठ एकड जमीन मील गई. किसानों ने अपनी लगात लगाकर जमीन की समतलीकण कराई. फिर खरीदी केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव सहकारी समिति, सहकारी बैंक, सहित आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर किया गया. लेकिन किसी विभाग ने इस ओर पहल नहीं की है. ऐसे में किसान उग्र हो गए.

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मुल्य में धान खरीदी शुरू होने वाली है. लेकिन कई जगहों पर अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है. जिले के पिथौरा ब्लॉक के ग्राम भिथिडीह, अमलीडीह, पटपर पाली गांव के दर्जनों किसानों ने शनिवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया. किसानों की मांग है कि सरकडा सहकारी समिति के धान उपार्जन केंद्र पटपर पाली में खरीदी शुरू की जाए. करीब 4 घंटे तक प्रदर्शन के बाद एसडीएम ने एक दिन के अंदर व्यवस्था करने की बात कही. जिसके बाद अन्नदाता शांत हुए.

किसानों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव

पढ़ें: धान खरीदी केन्द्र पर भाजपा की निगरानी, समिति रखेगी नजर : श्याम बिहारी जायसवाल

बता दें किसानों ने सरकडा सहकारी समिति के अंर्तगत ग्राम पटपर पाली में खरीदी केन्द्र शुरू करने के लिए शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. पर उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई. लिहाजा नाराज किसानों नें प्रशासन का घेराव कर दिया. नराज किसानों ने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की है. किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई. किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे.

पढ़ें: कोरिया: सिस्टम की मार झेल रहा दिव्यांग, भीख मांगकर जीवन गुजारने को मजबूर

किसानों ने खोजी जमीन लेकिन प्रशासन उदासीन
सरकडा सहकारी समिति में जगह नही होने के कारण किराए के जमीन में खरीदी होती थी. आसपास के किसानों ने शासकीय जमीन में खरीदी केंद्र शुरू करने के लिए जगह की तलाश शुरू की थी. किसानों को सरकडा से करीब, तीन किलोमीटर की दुर गांव पटपर पाली में आठ एकड जमीन मील गई. किसानों ने अपनी लगात लगाकर जमीन की समतलीकण कराई. फिर खरीदी केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव सहकारी समिति, सहकारी बैंक, सहित आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर किया गया. लेकिन किसी विभाग ने इस ओर पहल नहीं की है. ऐसे में किसान उग्र हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.