ETV Bharat / state

धान बेचने जा रहे किसान पर गजराज का हमला, बाल-बाल बची किसान की जान

धान बेचने के लिए खरीदी केंद्र जा रहे किसान पर हाथी ने हमला कर दिया. हाथी ने पहले ट्रैक्टर रोकी फिर धान खाने लगा. इस हमले में किसान ने भागकर अपनी जान बचाई.

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 10:52 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 11:54 PM IST

Elephant stopped tractor of farmer going to sell paddy in mahasamund
गजराज के हमले में बाल-बाल बचा किसान

महासमुंद : जिले के हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद अब हाथी किसानों के धान बेचने में भी परेशानी खड़ी कर रहे हैं.

धान बेचने जा रहे किसान पर गजराज का हमला

मंगलवार दोपहर धान खरीदी केंद्र लहंगर में धान बेचने के लिए जा रहे 1 किसान के ट्रैक्टर को दंतैल हाथी ने रोक लिया और किसान के धान को नुकसान पहुंचाया.

वन विभाग की टीम ने हाथी को खदेड़ा

हाथी को देखकर किसान ट्रैक्टर छोड़कर भागा और मंदिर में छुपकर अपनी जान बचाई. पूरी घटना गुडरुडीह और लहंगर के बीच कोसम नाला के पास की है. घटना की सूचना तत्काल किसान ने वन विभाग को दी. जिसके बाद गजराज वाहन के साथ वन अमला मौके पर पहुंचा और जैसे-तैसे हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा.

ट्रैक्टर को रोक खाने लगा धान

आपको बता दें कि मंगलवार को लहंगर धान खरीदी केंद्र में ग्राम गुडरुडीह के किसानों का धान बेचने का दिन निर्धारित है. गुडरुडीह के किसान मंगलवार सुबह से ही धान खरीदी केंद्र में धान लेकर जा रहे थे. सुबह 6 बजे के आसपास 4-5 किसान ट्रैक्टर में धान ले जा रहे थे. तभी लहंगर गुडरूडीह सड़क के कोसम नाला के पास नारायण पटेल के ट्रैक्टर को हाथी ने रोक लिया और उसमे रखे धान को खाने लगा.

किसान ने मंदिर में छुपकर बचाई जान

नारायण पटेल भागा और मंदिर में छुपकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद वन विभाग लगातार क्षेत्र में गश्त लगा रहा है.

महासमुंद : जिले के हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद अब हाथी किसानों के धान बेचने में भी परेशानी खड़ी कर रहे हैं.

धान बेचने जा रहे किसान पर गजराज का हमला

मंगलवार दोपहर धान खरीदी केंद्र लहंगर में धान बेचने के लिए जा रहे 1 किसान के ट्रैक्टर को दंतैल हाथी ने रोक लिया और किसान के धान को नुकसान पहुंचाया.

वन विभाग की टीम ने हाथी को खदेड़ा

हाथी को देखकर किसान ट्रैक्टर छोड़कर भागा और मंदिर में छुपकर अपनी जान बचाई. पूरी घटना गुडरुडीह और लहंगर के बीच कोसम नाला के पास की है. घटना की सूचना तत्काल किसान ने वन विभाग को दी. जिसके बाद गजराज वाहन के साथ वन अमला मौके पर पहुंचा और जैसे-तैसे हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा.

ट्रैक्टर को रोक खाने लगा धान

आपको बता दें कि मंगलवार को लहंगर धान खरीदी केंद्र में ग्राम गुडरुडीह के किसानों का धान बेचने का दिन निर्धारित है. गुडरुडीह के किसान मंगलवार सुबह से ही धान खरीदी केंद्र में धान लेकर जा रहे थे. सुबह 6 बजे के आसपास 4-5 किसान ट्रैक्टर में धान ले जा रहे थे. तभी लहंगर गुडरूडीह सड़क के कोसम नाला के पास नारायण पटेल के ट्रैक्टर को हाथी ने रोक लिया और उसमे रखे धान को खाने लगा.

किसान ने मंदिर में छुपकर बचाई जान

नारायण पटेल भागा और मंदिर में छुपकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद वन विभाग लगातार क्षेत्र में गश्त लगा रहा है.

Intro:एंकर - महासमुंद के सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है...खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद अब हाथी किसानों के लिए धान बेचने के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है...आज दोपहर धान खरीदी केंद्र लहंगर में धान बेचने के लिए ले जा रहे १ किसान के ट्रेक्टर को दंतैल हाथी ने रोक लिया...और किसान के धान को नुकसान पहुंचाया... हाथी देखकर किसान ट्रैक्टर छोड़कर भागकर मंदिर में छुपकर अपनी जान बचाई....पूरी घटना गुडरुडीह और लहंगर के बीच कोसम नाला के पास की है...घटना की सूचना तत्काल किसान ने वन विभाग को दी जिसके बाद गजराज वाहन के साथ वन अमला मौके पर पहुंचा और जैसे तैसे हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा....आपको बता दें कि आज लहंगर धान खरीदी केंद्र में ग्राम गुडरुडीह के किसानों का धान बेचने का दिन निर्धारित है...इस कारण से गुडरुडीह के किसान आज सुबह से से ही धान खरीदी केंद्र में धान ले जा रहे थे....सुबह ६ बजे के आसपास ४-५ किसान ट्रेक्टर में धान ले जा रहे थे तब एक दंतैल पेड़ की आड़ में छिपा था पर ट्रेक्टरों की आवाज सुनकर सड़क पर नहीं आ पाया....लेकिन करीब १2 बजे के आसपास नारायण पटेल धान भरे टेक्टर को खरीदी केंद्र लहंगर ले जा रहा था, तभी लहंगर गुडरूडीह सड़क के कोसम नाला में नारायण पटेल के टेक्टर को हाथी ने रोक लिया और उसमें रखे धान को खाने लगा....नारायण पटेल भाग कर अपनी जान मंदिर में छुपकर बचाई है....जानकारी मिलते ही वन अमला स्पाट पर पहुँचकर हाथी को जंगल की ओर भेजा गया है...घटना के बाद वन विभाग द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त लगाया जा रहा है....Body:हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुन्द मो. 9826555052Conclusion:
Last Updated : Dec 3, 2019, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.