महासमुंद: खड़सा से लहंगर जाने वाले रास्ते पर सोमवार की सुबह एक दंतैल हाथी ने दोबारा धान से भरे ट्रैक्टर को रोका. हाथी ने धान से भरे ट्रैक्टर को रोककर उसमें रखे धान को खा गया. हाथी को सामने देख किसान घबराकर ट्रैक्टर छोड़कर वहां से भाग निकला.
खड़सा-लहंगर मार्ग पर किसान द्वारिका ध्रुव धान बेचने लहगंर धान खरीदी केंद्र जा रहा था. इसी बीच जंगल से हाथी आ गया. हाथी ने ट्रैक्टर को रोककर उसमें रखे धान की बोरियों को गिराना शुरू कर दिया और ट्रैक्टर में रखे धान को खाने लगा. घटना की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंच हाथी को भगाया.