महासमुंदः सिरपुर में हाथियों का उत्पात जारी है. मंगलवार को एक हाथी ने खेत में रखवाली कर रहे चार किसानों पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक परसाडीह गांव में खेत की रखवाली कर रहे 4 किसानों पर हाथी ने हमला कर दिया. चारों किसान खेत में बने मचान पर सो रहे थे. गहरी नींद में होने के कारण किसान कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हाथी ने मचान तोड़कर किसानों को नीचे गिरा दिया.
दो दिन से जारी है आतंक
इस दौरान तीन किसान किसी तरह वहां से भाग निकले, लेकिन काशीराम यादव का पैर टूट जाने कारण वो खेत में ही फंस गया. इसके बाद हाथी ने उसे पटक-पटक कर मार डाला. बताया जा रहा है कि ये हाथी 2 दिन से काफी विचलित है. फॉरेस्ट विभाग की मुस्तैदी नहीं होने के ग्रामीणों को लगातार अपनी जान गंवानी पड़ रही है.