ETV Bharat / state

सिरपुर में हाथियों का आतंक, पटक-पटक कर ली किसान की जान - chhattisgarh

जानकारी के मुताबिक परसाडीह गांव में खेत की रखवाली कर रहे 4 किसानों पर हाथी ने हमला कर दिया, जिसमें एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई.

सिरपुर में हाथियों का आतंक, पटक-पटक कर ली किसान की जान
author img

By

Published : May 1, 2019, 8:12 PM IST

महासमुंदः सिरपुर में हाथियों का उत्पात जारी है. मंगलवार को एक हाथी ने खेत में रखवाली कर रहे चार किसानों पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई.

सिरपुर में हाथियों का आतंक, पटक-पटक कर ली किसान की जान

जानकारी के मुताबिक परसाडीह गांव में खेत की रखवाली कर रहे 4 किसानों पर हाथी ने हमला कर दिया. चारों किसान खेत में बने मचान पर सो रहे थे. गहरी नींद में होने के कारण किसान कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हाथी ने मचान तोड़कर किसानों को नीचे गिरा दिया.

दो दिन से जारी है आतंक
इस दौरान तीन किसान किसी तरह वहां से भाग निकले, लेकिन काशीराम यादव का पैर टूट जाने कारण वो खेत में ही फंस गया. इसके बाद हाथी ने उसे पटक-पटक कर मार डाला. बताया जा रहा है कि ये हाथी 2 दिन से काफी विचलित है. फॉरेस्ट विभाग की मुस्तैदी नहीं होने के ग्रामीणों को लगातार अपनी जान गंवानी पड़ रही है.

महासमुंदः सिरपुर में हाथियों का उत्पात जारी है. मंगलवार को एक हाथी ने खेत में रखवाली कर रहे चार किसानों पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई.

सिरपुर में हाथियों का आतंक, पटक-पटक कर ली किसान की जान

जानकारी के मुताबिक परसाडीह गांव में खेत की रखवाली कर रहे 4 किसानों पर हाथी ने हमला कर दिया. चारों किसान खेत में बने मचान पर सो रहे थे. गहरी नींद में होने के कारण किसान कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हाथी ने मचान तोड़कर किसानों को नीचे गिरा दिया.

दो दिन से जारी है आतंक
इस दौरान तीन किसान किसी तरह वहां से भाग निकले, लेकिन काशीराम यादव का पैर टूट जाने कारण वो खेत में ही फंस गया. इसके बाद हाथी ने उसे पटक-पटक कर मार डाला. बताया जा रहा है कि ये हाथी 2 दिन से काफी विचलित है. फॉरेस्ट विभाग की मुस्तैदी नहीं होने के ग्रामीणों को लगातार अपनी जान गंवानी पड़ रही है.

Intro:एंकर --महासमुंद सिरपुर जंगल में हाथियों का उत्पात रुकने का नाम नहीं ले रहा है किसान को पटक-पटक कर मार डाला बौखलाए हाथियों के रोक पाने में फॉरेस्ट विभाग पूरी तरह से असफल साबित हो रहा है बता दें कि जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम परसाडीह में खेत की रखवाली कर रहे 4 किसान पर हाथी ने हमला कर दिया बताया जा रहा है कि चारों किसान खेत में बने मचान में सो रहे थे गहरी नींद में होने की वजह से किसान कुछ समझ पाते हाथी ने मचान तोड़ कर किसानों को नीचे गिरा दिया जैसे-तैसे किसान वहां से भाग निकले लेकिन काशीराम यादव 50 साल को हाथी ने पकड़ लिया तभी कांशीराम ने कहा मेरा पैर टूट गया है तुम लोग भाग जाओ और मचान के समीप ही पटक-पटक कर मार डाला ग्रामीणों के अनुसार 2 दिन पहले हाथी ने एक सवारी बस को दौड़ाया था इसके अलावा लहंगर रास्ते पर आने जाने वाले लोगों को दोहरा रहा था कहा जा रहा है कि 2 दिन से हाथी विचलित हो चुका है किसी घटना को अंजाम देने की आहट से ग्रामीण घबरा रहे थे लेकिन फॉरेस्ट विभाग के मुस्तैदी नहीं होने के कारण लगातार ग्रामीण में मौत के मुंह में समा रहे हैं फसल बचाओ हाथी भगाओ संयोजक राधेलाल फॉरेस्ट विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस क्षेत्र में लोग हाथी के डर जी नही रहे है उन्होंने कहा हाथी के गले में घंटी बांधने से कोई फायदा नहीं पहले अफसरों के गले में घंटी लगाई जाए ताकि समय पर ग्रामीणों की इनकी कानों तक आवाज पहुंचे।

बीते 4 सालों में अब तक हाथी हमें में यहां 15 की मौत है तो वहीं करीब 20 लोग घायल हुए हैं महासमुंद जिले में अभी तक सिरपुर क्षेत्र हाथियों से प्रभावित था लेकिन बीते कुछ दिनों से हाथियों का दल अलग-अलग बिछड़न पर है जिससे खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है महासमुंद वन परिक्षेत्र में 21 हाथी भी थोड़ा वह बस में परी क्षेत्र में 3 हाथी मौजूद है इन 3 वर्षों में वन विभाग करोड़ों की राशि फसल मुआवजा में देने के अलावा 40लाखरूपय मृतकों के परिजनों को और 70 लाख से ज्यादा की राशि कुंभ की हाथी को प्रशिक्षित करने में खर्च कर चुके हैं पर आज यहां के ग्रामीणों को हाथियों के आतंक से छुटकारा नहीं मिल पाया।

वहीं पर फॉरेस्ट विभाग की लापरवाही भी नजर आ रही है सुबह 4बजे मौत होती है और वन विभाग की गाड़ी बॉडी को लेने 10बजे तक नहीं पहुंचती इसको लेकर ग्रामीण गुस्साए और मनोज चंद्राकर रेंजर से ग्रामीणों की कहासुनी भी होने लगी

हकीमुद्दीन नासिर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़

बाइट 1 - जालम सिंह ध्रुव (मृतक का भतीजा) सफेद बनियान
बाइट 2- राधेलाल सिन्हा( हाथी बचाओ का संयोजक) सफेद और हरा स्कार्फ़
बाइट3- मनोज चंद्राकर( महासमुंद रेंजर वन विभाग) नीला शर्ट और चश्मा लगाया हुआ
बाइट4- प्रेमलाल कर (प्रधान आरक्षक थाना तुमगांव) पुलिस की वर्दी


Body:1-4-19-cg-msmd-datel-hathi-se-ek-ki-maut


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.