ETV Bharat / state

महासमुंद: 10 लाख रुपये के हीरे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - महासमुंद न्यूज

10 लाख रुपये के हीरे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है. आरोपी के पास से 9.560 ग्राम के 400 हीरे बरामद हुए हैं. देवभोग क्षेत्र के पायलीखंड खदान से उत्खनन कर तस्करी की बात भी सामने आई है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

diamond-smuggler-arrested
10 लाख के हीरे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 4:39 PM IST

महासमुंद: पुलिस ने दस लाख रुपये के 400 हीरे के साथ एक हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर से 400 पीस हीरा, एक पावर ग्लास, एक तौल मशीन और मोबाइल जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

10 लाख के हीरे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हीरे की बिक्री के लिए एक व्यक्ति ग्राहक की तलाश कर रहा है. सूचना पर पिथौरा पुलिस ने हीरा तस्कर भारत भोई को 400 पीस हीरे के साथ गिरफ्तार किया है. 9.560 ग्राम हीरे की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी टेका पिथौरा का रहने वाला है.

हीरे की बाजार में मांग

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस तरह का हीरा गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र के पायलीखंड खदान से उत्खनन किया जाता है, जिसे चोरी कर लोगों को बेचा जाता है. जिसकी मुंबई और सूरत के बाजार में बहुत डिमांड होती है. हीरे को तराशने के बाद इसकी कीमत कई गुना बढ़ जाती है.

पढ़ें: गरियाबंद में 20 लाख के हीरे की तस्करी, 2 तस्कर गिरफ्तार

पायलीखंड और देवभोग हीरा खदान से हो रही तस्करी

महासमुंद और गरियाबंद का इलाका हीरा तस्करों के लिए राज्य में सुर्खियों में रहता है. साल 2020 में पुलिस ने यहां से कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया था. उनसे लाखों रुपये के हीरे भी बरामद किए गए थे.

  • 7 मई को मैनपुर का पूर्व पंच हीरा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए गिरफ्तार हुआ था. जब्त हीरे की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए है.
  • 20 मई को गरियाबंद में पुलिस को अंतरराज्यीय हीरा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली थी. 2 तस्करों को 125 हीरे के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही था. हीरा पायलीखंड हीरा खदान से लाया गया था.
  • 2 जून को पुलिस ने धमतरी इलाके से दो शातिर हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से देवभोग हीरा खदान से निकाले गए 41 नग हीरे भी बरामद किए गए थे.
  • 31 अगस्त को महासमुंद में पुलिस ने 13 पीस हीरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने हीरा देवभोग का होना स्वीकार किया था.

महासमुंद: पुलिस ने दस लाख रुपये के 400 हीरे के साथ एक हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर से 400 पीस हीरा, एक पावर ग्लास, एक तौल मशीन और मोबाइल जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

10 लाख के हीरे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हीरे की बिक्री के लिए एक व्यक्ति ग्राहक की तलाश कर रहा है. सूचना पर पिथौरा पुलिस ने हीरा तस्कर भारत भोई को 400 पीस हीरे के साथ गिरफ्तार किया है. 9.560 ग्राम हीरे की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी टेका पिथौरा का रहने वाला है.

हीरे की बाजार में मांग

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस तरह का हीरा गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र के पायलीखंड खदान से उत्खनन किया जाता है, जिसे चोरी कर लोगों को बेचा जाता है. जिसकी मुंबई और सूरत के बाजार में बहुत डिमांड होती है. हीरे को तराशने के बाद इसकी कीमत कई गुना बढ़ जाती है.

पढ़ें: गरियाबंद में 20 लाख के हीरे की तस्करी, 2 तस्कर गिरफ्तार

पायलीखंड और देवभोग हीरा खदान से हो रही तस्करी

महासमुंद और गरियाबंद का इलाका हीरा तस्करों के लिए राज्य में सुर्खियों में रहता है. साल 2020 में पुलिस ने यहां से कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया था. उनसे लाखों रुपये के हीरे भी बरामद किए गए थे.

  • 7 मई को मैनपुर का पूर्व पंच हीरा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए गिरफ्तार हुआ था. जब्त हीरे की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए है.
  • 20 मई को गरियाबंद में पुलिस को अंतरराज्यीय हीरा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली थी. 2 तस्करों को 125 हीरे के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही था. हीरा पायलीखंड हीरा खदान से लाया गया था.
  • 2 जून को पुलिस ने धमतरी इलाके से दो शातिर हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से देवभोग हीरा खदान से निकाले गए 41 नग हीरे भी बरामद किए गए थे.
  • 31 अगस्त को महासमुंद में पुलिस ने 13 पीस हीरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने हीरा देवभोग का होना स्वीकार किया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.