महासमुंद: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर महासमुंद में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस कड़ी में जिला प्रशासन और खेल युवा कल्याण विभाग के नेतृत्व में आदर्श हाई स्कूल विद्यालय में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली हाई स्कूल से निकलकर बरोंडा चौक, पुराना सिविल लाइन, गांधी चौक, नेहरू चौक होते हुए वापस हाई स्कूल में आकर समाप्त हुई.
स्वच्छता का दिया संदेश
रैली में कलेक्टर, एसपी और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वहीं स्कूली छात्रों ने अपने साइकिल पर 'एक नया सवेरा लाएंगे भारत को स्वच्छ सुंदर बनाएंगे' जैसे स्लोगन भी लिख रखे थे.
नई योजनाओं का हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नशा मुक्ती को लेकर बच्चों को शपथ दिलाई गई. इसके अलावा मौके पर आज जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, 9 आरोग्यम योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार और शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की गई.
बापू की विचारधारा को अपनाना चाहिए
मौके पर कलेक्टर ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों के आधार पर समाज की स्थापना करने और उनके विचारों का सम्मान करते हुए नई पीढ़ी के लोगों को उनके आदर्शों को समझना चाहिए. कलेक्टर ने कहा कि बापू के विचारों से आने वाली पीढ़ियां आदर्श बनेंगी.