ETV Bharat / state

महासमुंद : सरकारी शराब दुकान में करोड़ों की हेराफेरी

सरकारी शराब दुकान संचालित करने वाली कंपनी के कर्मचारियों पर करोड़ों रुपयों का घपला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

सरकारी शराब दुकान
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 11:51 PM IST

महासमुंद: सरकारी शराब दुकान संचालित करने वाले सुपरवाइजर, सेल्समैन और अन्य कर्मचारियों का करोड़ों रूपए गबन करने का मामला सामने आया है. आबकारी विभाग ने दुकान के सुपरवाइजर, सेल्समैन सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

सरकारी शराब दुकान

सरकारी शराब दुकान अछोला में जब स्टॉक पंजी का मेेंटेनेंस किया गया तो, इसमें 2 करोड़ 54 लाख 64 हजार के गबन की खुलासा हुआ. 1 अक्टूबर को सरकारी शराब दुकान के संचालन की एजेंसी बदल गई थी. कंपनी ने जब स्टॉक पंजी की जांच की तो उसमें करोड़ों रूपये की हेराफेरी पाई गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इगल हंटर सोल्यूशन्स लिमिटेड कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर पीलू साहू, सेल्समेन अश्वनी सोनकर, कामदेव धीवर, कौशल गजेन्द्र, चंद्रप्रकाश पुष्पाकर और मल्टीवर्कर लेखराम बंजारे के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

पढ़ें:सावधान: जरा बचके फोड़ना पटाखें, इन जगहों पर लगी हैं जांच की मशीनें

बता दें कि अब तक जिले में दो शराब दुकानों में लाखों रूपये के हेराफेरी का मामला दर्ज हो चुका है.

महासमुंद: सरकारी शराब दुकान संचालित करने वाले सुपरवाइजर, सेल्समैन और अन्य कर्मचारियों का करोड़ों रूपए गबन करने का मामला सामने आया है. आबकारी विभाग ने दुकान के सुपरवाइजर, सेल्समैन सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

सरकारी शराब दुकान

सरकारी शराब दुकान अछोला में जब स्टॉक पंजी का मेेंटेनेंस किया गया तो, इसमें 2 करोड़ 54 लाख 64 हजार के गबन की खुलासा हुआ. 1 अक्टूबर को सरकारी शराब दुकान के संचालन की एजेंसी बदल गई थी. कंपनी ने जब स्टॉक पंजी की जांच की तो उसमें करोड़ों रूपये की हेराफेरी पाई गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इगल हंटर सोल्यूशन्स लिमिटेड कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर पीलू साहू, सेल्समेन अश्वनी सोनकर, कामदेव धीवर, कौशल गजेन्द्र, चंद्रप्रकाश पुष्पाकर और मल्टीवर्कर लेखराम बंजारे के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

पढ़ें:सावधान: जरा बचके फोड़ना पटाखें, इन जगहों पर लगी हैं जांच की मशीनें

बता दें कि अब तक जिले में दो शराब दुकानों में लाखों रूपये के हेराफेरी का मामला दर्ज हो चुका है.

Intro:एंकर- महासमुंद जिले में सरकारी मदिरा दुकान संचालित करने वाले सुपरवाइजर, सेल्समैन एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा करोडो रूपयें गबन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । मामले में आबकारी विभाग ने जहाॅ दुकान के सुपरवाइजर, सेल्समैन सहित छ के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है ,वही पुलिस आरोपियों में से 5 को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । आप को बता दे कि सरकारी शराब दुकान अछोला में ढ़ाई करोड़ रूपये के गबन का मामला सामने आया है। जब स्टॉक पंजी का संधारण किया गया तो इस मामले का खुलासा हुआ। आबकारी उप निरीक्षक ने अछोला सरकारी देशी शराब दुकान में 2 करोड 54 लाख 64 हजार 480 रूपये के गबन का मामला तुमगांव थाना मे दर्ज कराया है । प्रथम दृष्टया प्रतिवेदन जांच में अपराध घटित होना पाया गया। जिस पर कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस कर्मचारियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। जिले में सरकारी शराब दुकान से रूपये के गबन का यह सबसे बड़ा मामला है। अभी तक दो और शराब दुकानों में लाखों रूपये के हेराफेरी का मामला दर्ज हो चुका है । इगल हण्टर सोल्यूशन्स लिमिटेड कंपनी में कार्यरत सुपरवाइज पीलू साहू, सेल्समेन अश्वनी सोनकर, कामदेव धीवर, कौशल गजेन्द्र, चंद्रप्रकाश पुष्पाकर तथा मल्टीवर्कर लेखराम बंजारे के खिलाफ पुलिस ने धारा 468, 406 के तहत अपराध दर्ज किया है। अछोला सरकारी शराब दुकान का संचालन ईगल हण्टर सोल्यूशन्स लिमिटेड कंपनी पिछले एक वर्ष से कर रही थी। एक अक्टूबर को सरकारी दुकान के संचालन की एजेंसी बदल गई। इस वर्ष संचालन के लिए एलर्ट कमाण्डोस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है। कंपनी के जिला समन्वयक ने जब भौतिक सत्यापन किया तो स्टॉक पंजी में करोड़ा रूपये के हेराफेरी का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले में पुलिस नामजद लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

Body:बाइट 01- वेदमौर सिरमौर - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

हाकिम नासिर महासमुंद छत्तीसगढ़ मो 9826555052

Note - sir daru batti ka visual app se send kar raha huo sir baki visual aur byte mojo se send kar raha huo sir.

Thank you sirConclusion:
Last Updated : Oct 26, 2019, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.