महासमुंद: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी प्रदेश के 90 विधानसभाओं में संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है. रविवार को महामसुंद जिले के तीन विधानसभा महासमुंद, खल्लारी और सरायपाली में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद थे. दीपक बैज भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दीपक बैज ने टिकट दावेदारी सहित प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर कई जानकारियां दी.
कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज: प्रदेश कांग्रेस लगातार संकल्प शिविर के माध्यम से लोगों के बीच जा रही है. सभी 90 विधानसभाओं में इस संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आज महासमुंद में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी प्रमुख नेताओं ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया है. ताम्रध्वज साहू ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्रमुख पूंजी कहा है. साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है.
समय पर ही जारी होगा प्रत्याशियों का लिस्ट: इस बीच मीडिया से मुखातिब हुए दीपक बैज ने कहा कि " कुल 90 विधानसभा में कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनसे बातचीत की जा रही है. ताकि आगामी चुनाव में हम जीत हासिल कर सके. सभी कार्यकर्ता आम लोगों के घर-घर जाकर लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दें. ताकि लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके." साथ ही प्रत्याशियों की टिकट में लेटलतिफी को लेकर कहा कि कोई लेट नहीं हो रही है. पूरी प्रक्रिया होने के बाद, सभी बैठकें होने के बाद ही लिस्ट जारी होगी. काम जारी है." इसके अलावा प्रत्याशियों के टिकट को लेकर कहा कि " टिकट किसी एक को ही मिलेगा.सभी को मिलकर कांग्रेस को प्रदेश में जीत दिलाना है."
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशियों के लिस्ट जारी होने में हो रही लेटलतीफी पर कई तरह की बातें हो रही है. इसे लेकर दीपक बैज ने साफ किया है कि समय पर ही लिस्ट जारी होगी.