महासमुंद: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने लोकसभा स्तरीय बैठक रखी. इसमें समन्वयक और बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई गई.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमरजीत सिंह का ने बताया कि बूथ स्तर से लेकर जोन स्तर तक सभी कार्यकर्ता तैयार हो चुके हैं, जिस तरह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है, उसी तरह इस लोकसभा चुनाव में भी जीतेंगे.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के चौकीदार चोर है नारे पर भाजपा के 5 सालों के खराब कार्यकाल की बातें होगी. 24 तारीख को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुंद आएंगे. उन्हीं के साथ लोकसभा प्रत्याशी का नामांकन पत्र भी भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि ये कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने की मीटिंग है.