महासमुंद: सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को एक कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना और अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के खातों में 2055.60 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. जिसे लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया. इस संदेश में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए उनकी सराहना की.यह समारोह राजीव गांधी की जयंती पर हुआ. जिसे सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर सीएम ने महासमुंद में 704 करोड़ रुपये के 224 विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 50 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने नव गठित 13 राजस्व अनुविभाग और 18 तहसीलों का वर्चुअल शुभारंभ भी किया
दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि की ट्रांसफर: राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दूसरी किस्त के रूप में करीब दो हजार करोड़ से ज्यादा की राशि सीएम ने ट्रांसफर की. जो इस प्रकार है.
- राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1,810 करोड़ रुपये
- राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 168.63 करोड़ रुपये
- राजीव युवा मितान क्लबों को 66.21 करोड़ रुपये
- गोधन न्याय योजना के लाभार्थियों को 9.65 करोड़ रुपये
सोनिया गांधी ने की सीएम भूपेश बघेल की तारीफ: इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि"बघेल सरकार ने समाज के सभी वर्गों के जीवन स्तर में सुधार करके राजीव गांधी के सपनों को साकार किया है, जो राजीव गांधी को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है. देश में गरीबी से निपटने के लिए कृषि में प्रगति जरूरी है और छत्तीसगढ़ सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं. जिससे राज्य के कई लाख किसानों की वित्तीय स्थिति में लगातार सुधार हुआ है.उनके जीवन में आशा की किरण और उनके परिवारों में खुशी है. मुझे खुशी है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सरकारी सब्सिडी के अलावा, छत्तीसगढ़ के किसानों के उत्थान के लिए कई निर्णय लिए गए हैं, जो एक उदाहरण हैं"
बघेल सरकार अच्छा काम कर रही: सोनिया गांधी ने बघेल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि" राज्य सरकार के फैसलों से रिकॉर्ड उत्पादन हुआ और किसानों की आय में वृद्धि हुई. जबकि खेतिहर मजदूरों के लिए राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत सार्थक कदम उठाए गए.राजीव जी कहते थे कि भारत एक प्राचीन देश है लेकिन एक युवा राष्ट्र है."
सीएम बघेल और कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी को किया याद: इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी को याद किया. उनके युवा राष्ट्र की बात को दोहराया. उन्होंने कहा कि" आज जब हम राजीव जी के इन शब्दों को याद करते हैं तो समझ आता है कि देश के युवाओं और किसानों के बिना यह सपना पूरा नहीं हो सकता. राजीव जी को देश के किसानों से अटूट लगाव था. उन्होंने कहा था कि अगर किसान बन जाएं कमजोर होते हैं तो देश आत्मनिर्भरता खो देता है, लेकिन अगर वे मजबूत हैं तो देश की आजादी भी मजबूत हो जाती है"
छत्तीसगढ़ में लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे: सीएम बघेल ने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि" पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में 40 लाख लोग गरीबी से बाहर आए हैं. कबीरधाम, सरगुजा और दंतेवाड़ा में 23 से 25 प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं. रायपुर, धमतरी और बालोद जिलों में गरीबी अब 10 प्रतिशत से भी कम हो गई है. यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है.हम किसानों, मजदूरों और आदिवासियों के लिए न्याय योजनाएं लाए. हमने उनके लिए अवसर पैदा किए, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया. साथ ही, राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विस्तार के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया."
शराबबंदी पर सीएम ने कही ये बात: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लॉकडाउन में जब सब कुछ बंद था. उस दौरान मैंने देखा कि जो लोग नशे के आदी थे. वह दूसरे नशे के सामान का इस्तेमाल लॉकडाउन में करने लगे. जिससे उनकी मौत हो गई. नशा सामाजिक बुराई है. हम सब लोग इसे मिलकर खत्म करेंगे. इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम को CWC की टीम में मेंबर के तौर पर शामिल होने के लिए बधाई दिया है.
महासमुंद दौरे पर सीएम बघेल ने राज्य सरकार की उपलब्धि लोगों के सामने रखी. अब देखना होगा कि सीएम के दावों पर बीजेपी क्या कहती है.