ETV Bharat / state

Mahasamund Chhattisgarh Election Result 2023:  महासमुंद विधानसभा सीट का रिजल्ट,  बीजेपी के योगेश्वर राजू सिन्हा जीते - डॉ रश्मि चंद्राकर

Chhattisgarh Election Result 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आने लगे हैं.महासमुंद विधानसभा सीट का रिजल्ट जाने. Mahasamund Assembly Seat Result इस सीट पर बीजेपी से योगेश्वर राजू सिन्हा ने चुनाव जीता है.

Mahasamund Chhattisgarh Election Result 2023
महासमुंद विधानसभा सीट का रिजल्ट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 6:01 PM IST

महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद विधानसभा सीट से कांग्रेस ने डॉ रश्मि चंद्राकर को उतारा.वहीं बीजेपी की ओर से योगेश्वर राजू सिन्हा मैदान में थे.डाक मतपत्रों की गिनती में कांग्रेस आगे है.महासमुंद विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 208697 है. इसमें पुरुष 102008 और महिला 106680 हैं.2023 में मतदान प्रतिशत 78.31 है.आपको बता दें कि महासमुंद की इस सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला है.

हार जीत का फैक्टर : महासमुंद विधानसभा सीट सामान्य सीट है.जिसमें पिछड़ा वर्ग के मतदाता ही हार जीत का समीकरण तय करते हैं. इस बार भी पिछड़ा वर्ग के वोटर्स ने खुलकर वोटिंग की है.इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिछड़ा वर्ग का वोट जिधर गया वो प्रत्याशी मैदान मारेगा.

2018 के चुनाव नतीजे : महासमुंद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के पूनम चंद्राकर को 23066 वोटों के अंतर से हराया था. दोनों के बीच हार जीत के अंतर का 15.12 प्रतिशत रहा.2018 के विधानसभा चुनाव में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 191035 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सेवन लाल चंद्राकर को 49356 वोट देकर जिताया था. बीजेपी उम्मीदवार पूनम चंद्राकर को 26290 वोट हासिल हो सके थे, और वह 23066 वोटों से हार गए थे.

महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद विधानसभा सीट से कांग्रेस ने डॉ रश्मि चंद्राकर को उतारा.वहीं बीजेपी की ओर से योगेश्वर राजू सिन्हा मैदान में थे.डाक मतपत्रों की गिनती में कांग्रेस आगे है.महासमुंद विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 208697 है. इसमें पुरुष 102008 और महिला 106680 हैं.2023 में मतदान प्रतिशत 78.31 है.आपको बता दें कि महासमुंद की इस सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला है.

हार जीत का फैक्टर : महासमुंद विधानसभा सीट सामान्य सीट है.जिसमें पिछड़ा वर्ग के मतदाता ही हार जीत का समीकरण तय करते हैं. इस बार भी पिछड़ा वर्ग के वोटर्स ने खुलकर वोटिंग की है.इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिछड़ा वर्ग का वोट जिधर गया वो प्रत्याशी मैदान मारेगा.

2018 के चुनाव नतीजे : महासमुंद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के पूनम चंद्राकर को 23066 वोटों के अंतर से हराया था. दोनों के बीच हार जीत के अंतर का 15.12 प्रतिशत रहा.2018 के विधानसभा चुनाव में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 191035 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सेवन लाल चंद्राकर को 49356 वोट देकर जिताया था. बीजेपी उम्मीदवार पूनम चंद्राकर को 26290 वोट हासिल हो सके थे, और वह 23066 वोटों से हार गए थे.

Last Updated : Dec 3, 2023, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.