महासमुंद : छत्तीसगढ़ की खल्लारी विधानसभा सीट में कांग्रेस ने द्वारिकाधीश यादव को मैदान में उतारा था. जिनके मुकाबले बीजेपी की अलका चंद्राकर थी. खल्लारी विधानसभा के मतदाताओं की संख्या पर नजर डाले तो कुल 217323 मतदाता हैं. जिनमें से महिला वोटर्स की संख्या 110438 है. जबकि पुरुष मतदाता 106877 हैं. वहीं थर्ड जेंडर 8 हैं. 2023 में मतदान प्रतिशत 82.39 है.
हार जीत का फैक्टर : खल्लारी विधानसभा की बात करें तो ये इलाका आदिवासी बाहुल्य है. लेकिन सबसे ज्यादा 50 फीसदी से ज्यादा ओबीसी वोटर्स हैं. इसके बाद 30 फीसदी आदिवासी वोट बैंक है.वहीं 25 फीसदी साहू वोटर्स भी किसी भी प्रत्याशी की जीत और हार में अहम भूमिका अदा करते हैं. इस विधानसभा में 10 फीसदी एससी, 4 फीसदी सामान्य और 2 फीसदी ही अल्पसंख्यक वोट हैं. इसलिए हर दल इस विधानसभा से ओबीसी या आदिवासी प्रत्याशी को टिकट देता आया है.
2018 के चुनाव नतीजे : 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने महिला मतदाताओं की संख्या और साहू समाज को देखते हुए मोनिका साहू को टिकट दिया था. वहीं कांग्रेस ने द्वारिकाधीश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया. चुनाव में द्वारिकाधीश ने मोनिका साहू को 57 हजार से ज्यादा मार्जिन से हराया था. जिसने कहीं ना कहीं बीजेपी की रणनीति को गलत साबित किया. 2018 में कांग्रेस के द्वारिकाधीश यादव को 96108 मत मिले थे. जबकि मोनिका साहू को केवल 39130 ही मत मिले सके थे.पिछले चुनाव में इस विधानसभा में 82.93 फीसदी वोटिंग हुई थी