ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: चिटफंड घोटाले में पूर्व गृहमंत्री और IAS अधिकारियों समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज! - हाईकोर्ट

दिनेश पानीकर ने सनशाइन इंफ्राबिल्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में सनशाइन कंपनी के डायरेक्टर, संचालक, प्रचारक और अनुमति देने वाले कुछ IAS ऑफिसर समेत भाजपा नेता के खिलाफ खल्लारी थाने में दो अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं.

एफआईआर की कॉपी
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 12:19 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 10:57 AM IST

महासमुंद: जिले के खट्टी गांव में रहने वाले दिनेश पानीकर ने सनशाइन इंफ्राबिल्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में सनशाइन कंपनी के डायरेक्टर, संचालक, प्रचारक और अनुमति देने वाले कई लोगों के खिलाफ खल्लारी थाना में दो अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं. शिकायतकर्ता के मुताबिक इसमें पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा पर मामले का स्टार प्रचारक के तौर पर और कई IAS अधिकारियों को योजना की क्लीनचिट देने के मामले में आरोपी बनाया गया है, लेकिन महासमुंद पुलिस इससे इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूर्व गृह मंत्री और बाकी आईएएस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है. इस केस में इन लोगों का सिर्फ नाम है इनके खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया गया है.

सनशाइन कंपनी के डायरेक्टर पर अपराध दर्ज

दिनेश ने बताया कि सनशाइन कंपनी में 13 लाख 11 हजार 881 रुपए जमा किए गए थे. कंपनी ने 6 साल में रकम दोगुनी होने की बात कही थी, लेकिन आज तक न यह रकम दोगुनी हुई और न ही दिनेश को इसका मूल धन वापस मिला. दिनेश ने कई बार इसकी शिकायत पुलिस में की थी लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बार-बार शिकायत के बावजूद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो दिनेश ने हाईकोर्ट की शरण ली. हाईकोर्ट से मिले आदेश के आधार पर महासमुंद के खल्लारी थाने में मामला दर्ज किया गया.

25000 लोगों ने हाईकोर्ट में दायर की पिटिशन
डूमरपाली के रहने वाले नंद कुमार निषाद ने बताया कि 25000 लोगों ने हाईकोर्ट में एक पिटीशन दायर की थी. इसमें महासमुंद के चार लोगों में से 2 लोगों की एफआईआर खल्लारी थाने में दर्ज की गयी थी, इसमें सनशाइन कंपनी में निवेश करने वाले दिनेश कुमार पानीकर और नंद कुमार निषाद शामिल हैं.

महासमुंद: जिले के खट्टी गांव में रहने वाले दिनेश पानीकर ने सनशाइन इंफ्राबिल्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में सनशाइन कंपनी के डायरेक्टर, संचालक, प्रचारक और अनुमति देने वाले कई लोगों के खिलाफ खल्लारी थाना में दो अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं. शिकायतकर्ता के मुताबिक इसमें पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा पर मामले का स्टार प्रचारक के तौर पर और कई IAS अधिकारियों को योजना की क्लीनचिट देने के मामले में आरोपी बनाया गया है, लेकिन महासमुंद पुलिस इससे इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूर्व गृह मंत्री और बाकी आईएएस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है. इस केस में इन लोगों का सिर्फ नाम है इनके खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया गया है.

सनशाइन कंपनी के डायरेक्टर पर अपराध दर्ज

दिनेश ने बताया कि सनशाइन कंपनी में 13 लाख 11 हजार 881 रुपए जमा किए गए थे. कंपनी ने 6 साल में रकम दोगुनी होने की बात कही थी, लेकिन आज तक न यह रकम दोगुनी हुई और न ही दिनेश को इसका मूल धन वापस मिला. दिनेश ने कई बार इसकी शिकायत पुलिस में की थी लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बार-बार शिकायत के बावजूद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो दिनेश ने हाईकोर्ट की शरण ली. हाईकोर्ट से मिले आदेश के आधार पर महासमुंद के खल्लारी थाने में मामला दर्ज किया गया.

25000 लोगों ने हाईकोर्ट में दायर की पिटिशन
डूमरपाली के रहने वाले नंद कुमार निषाद ने बताया कि 25000 लोगों ने हाईकोर्ट में एक पिटीशन दायर की थी. इसमें महासमुंद के चार लोगों में से 2 लोगों की एफआईआर खल्लारी थाने में दर्ज की गयी थी, इसमें सनशाइन कंपनी में निवेश करने वाले दिनेश कुमार पानीकर और नंद कुमार निषाद शामिल हैं.

Intro:एंकर- महासमुंद चिटफंड जमा राशि मामले में सनशाइन कंपनी के डायरेक्टर, संचालक ,प्रचारक और अनुमति देने वाले कई लोगों के खिलाफ खल्लारी थाना में दो अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।




Body:वीओ 1 - इसमें पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा सहित कई अफसरों के नाम भी है। ग्राम खट्टी निवासी दिनेश पानीकर की शिकायत पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किए। शिकायत में दिनेश पानीकर ने कहा है कि सनशाइन इंफ्राबिल्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड में 1311881 रुपए जमा किए थे। जो कि उनके पिता जो टीचर थे उन्होंने अपने बच्चों के नाम पर 7 लाख जमा किए थे। जिसमें उन्हेंने बताया कि यह रकम 6 साल में दोगुनी हो जाएगी पर आज तक यह रकम ना दोगुनी हुई ना इसका मूल धन वापस हुआ थाने में लगातार शिकायत करने के बाद जब इसकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने हाईकोर्ट का शरण लिया और वहां के आदेश के आधार पर यह कार्यवाही की गई महासमुंद खल्लारी थाने में जीरो में एफ आई आर दर्ज कर मामले में f.i.r. काटी गई।



Conclusion:वीओ 2 - नंद कुमार निषाद डूमरपाली के रहने वाले ने बताया कि उन्होंने हाईकोर्ट में एक पिटिशन 25000 लोगों ने दायर की थी जिसमें से महासमुंद के चार लोगों का 2 लोगों का f.i.r. खल्लारी में थाने में दायर हुआ है वही सिरपुर खमतराई के की f.i.r. ऑर्डर हुई है 28 फरवरी 2019 के हाई कोर्ट के आदेश पर 29 जून को खलारी थाने में एफ आई आर दर्ज की गई जिसमें खट्टी के दिनेश कुमार पानी कर और नंद कुमार निषाद डूमरपाली दोनों के 13 लाख रुपए सनशाइन कंपनी में निवेश किये।

बाइट 1 - नंद कुमार निषाद ग्राम खट्टी निवासी पहचान प्लेन शर्ट

बाइट 2 - दिनेश पानी कर ग्राम खट्टी निवासी पहचान लाइनिंग वाला शर्ट और सर में टोपी लगाया हुआ

मुद्दीन नासिर रिपोटर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052
Last Updated : Jul 24, 2019, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.