महासमुंद : ग्राम पंचायत चुनाव में बागबाहरा ब्लॉक के कोल्दा ग्राम में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की पूर्व में सूचना दी थी. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और 10 बजे तक ग्रामीणों ने एक भी मतदान नहीं किया है.
पढ़े:त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव : प्रतापपुर और ओड़गी ब्लॉक में मतदान जारी, मतदाताओं में उत्साह
स्थिति को देखकर लग रहा है कि वहां के ग्रामीण इस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. ग्रामीणों ने मतदान के पूर्व भी चुनाव बहिष्कार के पोस्टर-बैनर और रैली निकालकर शासन को अवगत कराया था.