महासमुंदः जिला अस्पताल और कोविड केयर सेंटर की अव्यवस्था को लेकर भापजा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन का घेराव कर अपनी मांगें रखी. भाजपा के पूर्व विधायक ने सिविल सर्जन से अस्पताल की समस्याओं को लेकर मुलाकात की. पूर्व विधायक ने बताया कि सिविल सर्जन से आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया.
पूर्व विधायक विमल चोपड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन
पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा के नेतृत्व में जिला अस्पताल पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. जिला अस्पताल के साथ कोविड केयर सेंटर में मरीजों को भोजन परोसे जाने पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, करोना महामारी लगातार बढ़ रही है. लेकिन जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की घोर कमी है. मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बीजापुरः ग्रामीणों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सिविल सर्जन के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म
पूर्व विधायक ने जिला अस्पताल में जरुरतमंद लोगों के लिए ब्लड नहीं मिलने का मुद्दा उठायाा. जरुरतमंद लोगों को 24 घंटे ब्लड उपलब्ध कराने की बात कही. ताकि मरीज के परिजनों को परेशानी ना हो. लोगों की जान बचाई जा सके. विमल चोपड़ा ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई. अस्पताल अधीक्षक डॉ. एनके मंडपे ने व्यवस्था में जल्द सुधार का आश्वासन दिया.