महासमुंद: छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी अपने दौरे के तीसरे दिन महासमुंद पहुंची हैं. यहां वे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय जिला भाजपा कार्यालय में मौजदू हैं. उनके साथ प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, जिला संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणीग्राही, सांसद चुन्नी लाल साहू भी मौजूद हैं.
पहले दौर की बैठक भाजपा कार्यालय में जारी है. डी. पुरंदेश्वरी तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने बलौदा बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. यहां उन्होंने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया था.
भूपेश सरकार पर बोला हमला
डी पुरंदेश्वरी लगातार भूपेश सरकार पर हमलावर हैं. सोमवार को उन्होंने कहा था कि कांग्रेस केवल चुनावी वादे करती है. उनको निभाना नहीं आता, चाहे बेरोजगारी भत्ते 2500 देने की बात हो या किसानों को समर्थन मूल्य पर धान और बोनस देने की बात हो, सभी जगह भूपेश सरकार फेल साबित हो रही है.
पढ़ें: हर मोर्चे पर फेल भूपेश सरकार, भाजपा की जीत सुनिश्चित: पुरंदेश्वरी
मरकाम ने लगाए थे आरोप
बारदाने की कमी, धान के उठाव के बाद अब राशि को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने दिखे. रविवार को बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने सरकार पर केंद्र के दिए गए 9 हजार करोड़ की राशि का उपयोग ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा था कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी गलत बयान दे रही हैं कि केंद्र ने धान खरीदी के लिए 9 हजार करोड़ का अग्रिम भुगतान किया है. केंद्र ने कोई भुगतान नहीं किया.
पढ़ें: स्वागत से गदगद पुरंदेश्वरी बोलीं, 'छत्तीसगढ़ मेरा मायका बन गया'
पुरंदेश्वरी ने दिया था जवाब
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने पलटवार किया. डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि 28.1 लाख मीट्रिक टन की जो पूर्ति करनी थी उनको, उसको अगर आप कनवर्ट करें तो हर क्विटंल पर 1815 रुपए और हैंडलिंग चार्ज 350 रुपए प्रति क्विंटल हुआ. इस तरह कुल 9 हजार करोड़ ही हो रहा है. ये भारत सरकार ही दे रही है, प्रदेश सरकार नहीं.