ETV Bharat / state

महासमुंद: भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, शराब दुकानों को बंद करने की मांग - वादाखिलाफी का आरोप

महासमुंद जिला भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार 12 मई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. राज्य में शराब दुकानों को बंद करने और किसानों को बोनस देने की मांग को लेकर अपने-अपने घरों और कार्यालयों के बाहर पोस्टर लेकर धरना दिया गया.

one day protest
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : May 13, 2020, 3:58 PM IST

महासमुंद: जिला भाजपा प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को सभी जिलों में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस कड़ी में जिले में भी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. राज्य की भूपेश सरकार से मांग की गई है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की जाए.

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से किसानों को उनके बोनस की राशि प्रदान करने की मांग की है. जिससे कोरोना महामारी और लॉकडाउन में लोगों को राहत मिल सके. साथ ही किसान आगे आने वाली खेती के लिए बीज और दवाइयां ले सके. इस धरना में भाजपा कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर लिए अपने-अपने घरों और कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किये. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया.

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

राज्य सरकार के शराब दुकानों के खोलने के निर्णय का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरजोर विरोध किया है. सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि 'जिस हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी का वादा किया था. आज वहीं कांग्रेस सरकार शराब दुकानों को खोलकर लोगों की आदतों को खराब कर रही है. साथ ही किसानों को बोनस देने की भी मांग की गई है. जिससे किसान अपनी आने वाली फसल के लिए बीज और दवाइयां ले सकें. इन सभी मांगों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के अलग-अलग मोहल्ले, चौक-चौराहों और कार्यालयों के बाहर पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते नजर आए.

बिलासपुर: पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर बीजेपी का धरना-प्रदर्शन

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार के निर्णय का विरोध किया. साथ ही शराब दुकानों को बंद करने की मांग की है.

महासमुंद: जिला भाजपा प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को सभी जिलों में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस कड़ी में जिले में भी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. राज्य की भूपेश सरकार से मांग की गई है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की जाए.

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से किसानों को उनके बोनस की राशि प्रदान करने की मांग की है. जिससे कोरोना महामारी और लॉकडाउन में लोगों को राहत मिल सके. साथ ही किसान आगे आने वाली खेती के लिए बीज और दवाइयां ले सके. इस धरना में भाजपा कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर लिए अपने-अपने घरों और कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किये. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया.

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

राज्य सरकार के शराब दुकानों के खोलने के निर्णय का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरजोर विरोध किया है. सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि 'जिस हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी का वादा किया था. आज वहीं कांग्रेस सरकार शराब दुकानों को खोलकर लोगों की आदतों को खराब कर रही है. साथ ही किसानों को बोनस देने की भी मांग की गई है. जिससे किसान अपनी आने वाली फसल के लिए बीज और दवाइयां ले सकें. इन सभी मांगों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के अलग-अलग मोहल्ले, चौक-चौराहों और कार्यालयों के बाहर पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते नजर आए.

बिलासपुर: पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर बीजेपी का धरना-प्रदर्शन

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार के निर्णय का विरोध किया. साथ ही शराब दुकानों को बंद करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.