महासमुंद: महासमुंद जिले में बीती रात बदमाशों के समूह ने सफाई कर रहे कर्मचारियों पर हमला बोल दिया. जिसके बाद कर्मचारियों ने नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Rape Accused Arrested in Balrampur: बलरामपुर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
सफाई कर्मचारी पर बोला धावा
दरअसल, 30 जनवरी की शाम 7 बजे सफाई कर्मचारी अपने ड्यूटी पर थे. रैन बसेरा की छत पर दो व्यक्ति शराब का सेवन और यहां गंदगी फैला रहे थे. जैसे ही सफाई कर्माचारी द्वारा मना किया गया, तो बदमाशों ने अपने पूरे गैंग के साथ मिलकर सफाई कर्मचारी सुमन सेन्द्रे और सुपरवाइजर विकास यादव पर धावा बोल दिया और जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद सभी कर्मचारियों ने बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और सफाई काम बंद कर दिया है.
जब तक नहीं होगी गिरफ्तारी तब तक काम रहेगा बंद
पीड़ित सफाई कर्मचारी का कहना है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम काम बंद रखेंगे. वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कर्मचारियों को पुनः काम पर वापस लाने की बात की जा रही है.