ETV Bharat / state

महासमुंद: महिला पर नाबालिग को ब्लैकमेल करने का आरोप, इंसाफ को भटक रहा परिवार

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 7:48 PM IST

छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. कहीं नाबालिगों से दुष्कर्म, तो कहीं हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं. बसना थाना इलाके में एक नाबालिग लड़के ने आरोप लगाया है कि एक महिला वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही है. मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर नाबालिग एसपी तक पहुंच गया, लेकिन वहां भी सिर्फ आश्वासन मिला है.

blackmailing-a-female-minor-boy-by-making-a-video-in-mahasamund
इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा परिवार

महासमुंद: बसना थाना इलाके में एक महिला पर नाबालिग का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. पीड़ित का कहना है कि महिला ने उसका वीडियो बनाया है और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रही है. इतना ही नहीं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला ने उससे हजारों रुपए ऐंठ भी लिए हैं. पीड़ित का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके बाद वे एसपी के पास गुहार लेकर पहुंचे. हालांकि वहां से भी आश्वासन लेकर लौटना पड़ा.

इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा परिवार

महासमुंद में 65 साल के बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि आरोपी महिला का भाई पुलिस में है. महिला पुलिस का धौंस दिखाकर रकम की डिमांड कर रही है. परिजनों के मुताबिक महिला रकम नहीं देने पर वीडियो को वायरल और पुलिस को दे देने की धमकी देती रही, जिससे नाबालिग डर कर आलमारी में रखे रुपए पिछले कई दिनों से महिला को देता रहा. जब पीड़ित के पिता को इस बात की भनक लगी, तब पूरे मामले से पर्दा उठा.

महासमुंद: 505 लीटर महुआ शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

कोई नहीं सुन रहा नाबालिग की गुहार

नाबालिग के पिता ने बताया कि बसना थाने से लेकर एसपी तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. परिजनों ने बताया कि आरोपी महिला को थाने बुलाया गया था, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं पुलिस भी इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

महासमुंद: कुल्हाड़ी से हमला कर महिला की हत्या, आरोपी फरार

'चाइल्ड क्राइम को बढ़ावा दे रही पुलिस'

नाबालिग के पिता ने बताया कि एसपी से इंसाफ का आश्वासन मिला था, लेकिन बसना पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. थक हारकर नाबालिग के परिजन पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाने आए थे, लेकिन वहां से भी सिर्फ आश्वासन लेकर लौटना पड़ा है.

महासमुंद: बसना थाना इलाके में एक महिला पर नाबालिग का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. पीड़ित का कहना है कि महिला ने उसका वीडियो बनाया है और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रही है. इतना ही नहीं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला ने उससे हजारों रुपए ऐंठ भी लिए हैं. पीड़ित का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके बाद वे एसपी के पास गुहार लेकर पहुंचे. हालांकि वहां से भी आश्वासन लेकर लौटना पड़ा.

इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा परिवार

महासमुंद में 65 साल के बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि आरोपी महिला का भाई पुलिस में है. महिला पुलिस का धौंस दिखाकर रकम की डिमांड कर रही है. परिजनों के मुताबिक महिला रकम नहीं देने पर वीडियो को वायरल और पुलिस को दे देने की धमकी देती रही, जिससे नाबालिग डर कर आलमारी में रखे रुपए पिछले कई दिनों से महिला को देता रहा. जब पीड़ित के पिता को इस बात की भनक लगी, तब पूरे मामले से पर्दा उठा.

महासमुंद: 505 लीटर महुआ शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

कोई नहीं सुन रहा नाबालिग की गुहार

नाबालिग के पिता ने बताया कि बसना थाने से लेकर एसपी तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. परिजनों ने बताया कि आरोपी महिला को थाने बुलाया गया था, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं पुलिस भी इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

महासमुंद: कुल्हाड़ी से हमला कर महिला की हत्या, आरोपी फरार

'चाइल्ड क्राइम को बढ़ावा दे रही पुलिस'

नाबालिग के पिता ने बताया कि एसपी से इंसाफ का आश्वासन मिला था, लेकिन बसना पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. थक हारकर नाबालिग के परिजन पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाने आए थे, लेकिन वहां से भी सिर्फ आश्वासन लेकर लौटना पड़ा है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.