महासमुंद: कोरोना वायरस के बढ़ाते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है, जिसके बाद से किराना सामान खरीदने के लिए राशन दुकानों में ग्राहकों की होड़ सी लग गई , जिसका फायदा उठाते हुए दुकानदार सामान को विक्रय मूल्य से ज्यादा में बेच रहे हैं.
इसकी शिकायत लगातार प्रशासन से की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को राजस्व और नगरपालिका की संयुक्त टीम ने महासमुंद नगर के बरोड़ा चौकी स्थित दुर्गा प्रोविजन स्टोर को सील कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक प्रशासन को शिकायत मिली थी कि यहां पर विक्रय मूल्य से ज्यादा दाम पर समान बेचा जा रहे है. प्रशासन ने दुकान सील करने के साथ ही दुकानदार से 5 हजार जुर्माना भी लिया है. जिले की बात करें तो जब से लॉकडाउन लागू किया है तब से लेकर आज तक जिले में 6 दुकानों को सील कर जुर्माना लगाया गया है.