महासमुंद: जिले की बसना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने बेश कीमती रत्नों की तस्करी करते अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 1 करोड़ रुपये के कीमती रत्न भी बरामद हुए.
महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बसना पुलिस और साइबर सेल टीम ने मुखबिर की सूचना पर सराफा बाजार पहुंची.जहां एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग का एक बैग लेकर अपनी गाड़ी के साथ खड़ा था. पुलिस ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की. आरोपी ने अपना नाम भूपेंद्र सिंह चौहान बताया. जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास रखा बैग खंगाला. जिसमें कई कीमती रत्न मिले. पुलिस ने जब उससे रत्नों को लेकर दस्तावेज मांगे तो आरोपी किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं दिखा सका.
1 करोड़ के रत्नों के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी तस्कर के पास से पुखराज, गोमेद, मोती, लहसुनिया, मूंगा, टोपाज, फिरोजा हकीकत, टाइगर, रुद्राक्ष, पन्ना जैसे बेशकीमती रत्न जब्त किए. 62 प्रकार के रत्नों की बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आरोपी के पास से 62 तरह के लगभग 26 सौ रत्न जब्त किए गए.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जयपुर, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा में घूम-घूम कर ज्वेलरी शॉप में इन रत्नों को बेचने का काम करता था.
पढ़ें: महासमुंद: 10 लाख रुपये के हीरे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
इससे पहले 7 जनवरी को महासमुंद पुलिस ने दस लाख रुपये के 400 हीरे के साथ एक हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया था. तस्कर से 400 पीस हीरा, एक पावर ग्लास, एक तौल मशीन और मोबाइल जब्त किया.