महासमुंद: शराब के नशे में चूर एक दोस्त ने शख्स को मौत के घाट उतार दिया. मामला खल्लारी थानाक्षेत्र के ग्राम खम्हारमुडा का है. जहां दोनों दोस्तों के बीच शराब पीने के दौरान विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि हत्या कर दी गई.
खम्हारमुडा का रहने वाला बर्खास्त शिक्षाकर्मी (आरोपी) बसंत कुमार चौहान अपने खेत जामली खार में दोस्त डिगेश कुमार दीवान के साथ बैठकर शराब पी रहा था. बातचीत के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और आरोपी बसंत कुमार चौहान ने अपने दोस्त को पास में रखे फावड़े से सिर पर वार कर दिया.
इतना नहीं आरोपी ने डिगेश कुमार दिवान को ट्रैक्टर से भी कुचलने की कोशिश की. इससे डिगेश कुमार दीवान की मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी युवक को वारदात में इस्तेमाल किए गए फावड़े के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल आरोपी हिरासत में है.