ETV Bharat / state

महासमुंद : नक्सली बन करता था उगाही, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस मौके पर पहुंची

बागबाहरा पुलिस ने एक फर्जी नक्सली को गिरफ्तार किया है, युवक के पास से नक्सलियों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं.

A fake naxalite arrested in Mahasamund
एक फर्जी नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 10:39 PM IST

महासमुंद: थाना बागबाहरा में एक फर्जी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 'पकड़े गए आरोपी का नाम विष्णु क्षत्रीय है, जो महासमुंद के नयापारा का रहने वाला है, विष्णु 2015 में फर्जी नक्सली बनकर वसूली के नाम पर बिलासपुर जेल में 3 साल 6 माह की सजा काट चुका है.

फर्जी नक्सली गिरफ्तार

दरअसल, आरोपी विष्णु क्षत्रीय एक साल पहले टेका निवासी गौतम देवांगन को नक्सली बनकर धमकी देकर 50 हजार रूपए वसूला था, जिसकी शिकायत गौतम देवागंन ने टूहलू चौकी में की थी, जिसके बाद दो दिन पहले आरोपी विष्णु को बागबाहरा में देखा गया था. आरोपी का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और धर दबोचा.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि 'आरोपी के पास से 1 मोबाइल, 500 रुपए नकद और एक डायरी जब्त की गई है, जिसकी पुलिस ने जांच कर रही है.

महासमुंद: थाना बागबाहरा में एक फर्जी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 'पकड़े गए आरोपी का नाम विष्णु क्षत्रीय है, जो महासमुंद के नयापारा का रहने वाला है, विष्णु 2015 में फर्जी नक्सली बनकर वसूली के नाम पर बिलासपुर जेल में 3 साल 6 माह की सजा काट चुका है.

फर्जी नक्सली गिरफ्तार

दरअसल, आरोपी विष्णु क्षत्रीय एक साल पहले टेका निवासी गौतम देवांगन को नक्सली बनकर धमकी देकर 50 हजार रूपए वसूला था, जिसकी शिकायत गौतम देवागंन ने टूहलू चौकी में की थी, जिसके बाद दो दिन पहले आरोपी विष्णु को बागबाहरा में देखा गया था. आरोपी का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और धर दबोचा.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि 'आरोपी के पास से 1 मोबाइल, 500 रुपए नकद और एक डायरी जब्त की गई है, जिसकी पुलिस ने जांच कर रही है.

Intro:एंकर - महासमुंद जिले के थाना बागबाहरा मे एक फर्जी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया हैं। पकडे गये आरोपी का नाम विष्णु छत्री उम्र 31 वर्ष ,जो महासमुंद के नयापारा वार्ड 8 का रहने वाला हैं। विष्णु छत्री वर्ष 2015 मे फर्जी नक्सली बनकर वसूली के नाम पर बिलासपुर जेल मे 3 साल 6 माह की सजा काट चुका हैं। एक वर्ष पूर्व टेका निवासी गौतम देवांगन से ये आरोपी फर्जी नक्सली बन कर धमकी दी और 50 हजार रू की वसूली किया था । जिसकी शिकायत टूहलू चैकी मे गौतम देवागंन ने की गई थी । दो दिन पहले आरोपी विष्णु छत्री को बागबाहरा में देखा गया। उसके बाद प्रार्थी ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 386 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही हैं। आरोपी के पास से 1 मोबाईल , 500 नगद और एक डायरी जब्त हुई हैं। जिसमे कामरेड , लाल सलाम , अपना लक्ष्य पाकर रहेगे जैसे शब्द लिखे हुए हैं। जिसे जब्त कर मामले की विवेचना की जा रही है। Body:बाईट - 1 - सुश्री लितेश सिंह - एसडीओपी - बागबाहरा

हाकिम नासिर महासमुंद छत्तीसगढ़ मो 9826555052Conclusion:
Last Updated : Feb 5, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.