ETV Bharat / state

महासमुंदः राइस मिलर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 1 करोड़ रुपये गबन का आरोप - fake trade with Mahasamund farmer

महासमुंद में राइस मिलर ने किसानों से फर्जी सौदा पत्रक के माध्यम से धान खरीदा और उसका भुगतान नहीं किया. पुलिस ने राइस मिल के मालिक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

fraud with farmers
किसानों के साथ फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 7:48 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 9:49 AM IST

महासमुंदः जिले के किसानों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले राइस मिल के मालिक पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. राइस मिल के मालिक तेज प्रताप चंद्राकर पर 32 किसानों से फर्जी सौदा पत्रक के माध्यम से धान खरीदने और उसका भुगतान नहीं करने का आरोप है. किसानों ने मामले पर थाने में शिकायत की है.

किसानों के साथ फर्जीवाड़ा

बता दें कि ग्राम बकमा, बेलसोंडा, अरंड, सिरगिड़ी, बेमचा, खरोरा, बम्हनी, परसट्ठी, नांदगांव, निसदा, लाफिनकला, कोसमखुटा, हाडाबंद, कमरौद, और पारागांव के 32 किसानों ने साल 2016-17 में दो राइस मिल में हजारों क्विंटल धान बेचा था. जिस पर अब तक राइस मिल ने किसानों को भुगतान नहीं किया है.

करोड़ों का भुगतान बाकी
किसानों ने राइस मिल के इस फर्जी सौदेबाजी में मंडी प्रशासन के मिले होने की आशंका जताई है. किसानों ने बताया कि राइस मिलर ने फर्जी सौदा पत्रक काटा है और भुगतान करने का फर्जी रिकार्ड मंडी प्रशासन में रख लिया गया. लेकिन किसानों को धान का पैसा नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि लगभग 1 करोड़ 62 लाख का भुगतान किया जाना था,जिसमें 1 करोड़ 20 लाख रुपए बाकी हैं.

आरटीआई से मिली जानकारी
मामले का खुलासा सूचना के अधिकार के माध्यम से मिले दस्तावेजों से हुआ है. जिसके मुताबिक किसानों के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे का भुगतान होना दर्शाया गया है. सूचना के अधिकार से मामले की जानकरी होने के बाद किसान लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे थे. जिस पर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए राइस मिल के संचालक तेज प्रताप पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और इसकी जांच में जुट गई है.

महासमुंदः जिले के किसानों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले राइस मिल के मालिक पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. राइस मिल के मालिक तेज प्रताप चंद्राकर पर 32 किसानों से फर्जी सौदा पत्रक के माध्यम से धान खरीदने और उसका भुगतान नहीं करने का आरोप है. किसानों ने मामले पर थाने में शिकायत की है.

किसानों के साथ फर्जीवाड़ा

बता दें कि ग्राम बकमा, बेलसोंडा, अरंड, सिरगिड़ी, बेमचा, खरोरा, बम्हनी, परसट्ठी, नांदगांव, निसदा, लाफिनकला, कोसमखुटा, हाडाबंद, कमरौद, और पारागांव के 32 किसानों ने साल 2016-17 में दो राइस मिल में हजारों क्विंटल धान बेचा था. जिस पर अब तक राइस मिल ने किसानों को भुगतान नहीं किया है.

करोड़ों का भुगतान बाकी
किसानों ने राइस मिल के इस फर्जी सौदेबाजी में मंडी प्रशासन के मिले होने की आशंका जताई है. किसानों ने बताया कि राइस मिलर ने फर्जी सौदा पत्रक काटा है और भुगतान करने का फर्जी रिकार्ड मंडी प्रशासन में रख लिया गया. लेकिन किसानों को धान का पैसा नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि लगभग 1 करोड़ 62 लाख का भुगतान किया जाना था,जिसमें 1 करोड़ 20 लाख रुपए बाकी हैं.

आरटीआई से मिली जानकारी
मामले का खुलासा सूचना के अधिकार के माध्यम से मिले दस्तावेजों से हुआ है. जिसके मुताबिक किसानों के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे का भुगतान होना दर्शाया गया है. सूचना के अधिकार से मामले की जानकरी होने के बाद किसान लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे थे. जिस पर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए राइस मिल के संचालक तेज प्रताप पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और इसकी जांच में जुट गई है.

Intro:एंकर- महासमुंद जिले के तीन दर्जन से ज्यादा किसानो का सघर्ष रंग लाया और पुलिस ने दो साल बाद लाखो के गबन कर्ता राइस मिल के संचालक पर 420 का मामला दर्ज किया। आप को बता दें कि ग्राम बकमा , बेलसोण्डा , अरण्ड , सिरगिडी , बेमचा , खरोरा , बम्हनी , परसट्ठी , नांदगांव , निसदा , लाफिनकला , कोसमखुटा , हाडाबंद , कमरौद , पारागांव के 32 किसानों ने वर्ष 2016-17 में दो राईस मिल ( महामाया एग्रोटेक एवं सांई राईस मिल साराडीह ) को हजारो क्विंटल धान बेचा ,पर आज तक राइस मिल के द्वारा इन किसानों को भुगतान नही किया । बल्कि मण्डी प्रशासन व राइस मिलर ने मिलकर सौदा पत्रक काट कर फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान का देयक पत्र काट कर मण्डी के रिर्काड के तौर पर रख लिया ,पर किसानों को उनके धान का पैसा नही मिला । इसका खुलासा सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त दस्तावेजो से हुआ । दस्तावेजो में किसानो का फर्जी हस्ताक्षर कर पैेसा प्राप्त होना दशार्या गया है । उसके बाद किसान लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे थे और अब कोतवाली पुलिस ने महामाया एग्रोटेक राइस मिल के संचालक तेज प्रताप चन्द्राकर के खिलाफ धारा 420,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही में जुटी है । गौरतलब है कि राइस मिलर ने 32 किसानों का 62 लाख रूपये फर्जी सौदा पत्रक के माध्यम से गबन किया था।


Body:बाईट 01- जुगनू चन्द्राकर - पीड़ित किसान पहचान - काले कलर का टी -शर्ट और पीछे पूरे किसान खडे है।

बाईट 02- राकेश खुटेश्वर - कोतवाली प्रभारी पहचान - हफ मे फीका काले कलर का शर्ट और कुरसी मे बैठा हुआ।

हाकिम नासिर महासमुंद छत्तीसगढ़ मो 9826555052Conclusion:
Last Updated : Dec 29, 2019, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.