महासमुंद: मंगलवार को 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई. महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह और एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा. जिसमें लोगों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक किया जाएगा.
सबको मिलकर काम करना होगा: कलेक्टर
कलेक्टर ने कहा कि पिछले तीन सालों में सड़क हादसे में हुई मौत के आंकड़े बताते हैं कि इस दिशा में और ज्यादा काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा इन आंकड़ों में कमी लाने के लिए सभी को मिलजुलकर काम करना होगा.
पढ़ें: बालोद में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ
हेलमेट और सीटबेल्ट का करें प्रयोग: एसपी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि साल 2018-19 में सड़क दुर्घटना में 450 लोगों ने अपनी जान गवाई है. जबकि साल 2020 में लॉकडाउन के बावजूद आंकड़ों में सिर्फ दो मौतों का ही फर्क रहा है. उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग बहुत ही जरूरी है. उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत सिर पर लगी गंभीर चोट और खून का अधिक बहाव ही मुख्य कारण बताया गया है.
एनसीसी ने किया नुक्कड़ नाटक
कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दुर्घटना से होने वाली मौत को दर्शाया. साथ ही इस कार्यक्रम में लोगों को यातायात विभाग की कार्रवाई में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर, एडिशनल कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, एडिशनल एसपी मेघा टेंभूरकर सहित जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद थे.