कोरिया: कोरिया जिले के ग्राम मोरगा डैम में दो युवक नहाने के दौरान डूब गए, जिसमें एक युवक की डूबने से मौत हो गई. जबकि एक युवक बच गया. मौके पर पहुंची पोड़ी पुलिस, बैकुंठपुर नगर सेना और गोताखोर द्वारा कई घंटे तक मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालने में सफलता पाई. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप, बैलाडिला के जंगलों में किया गया रेस्क्यू
डैम में नहाने के दौरान हुई मौत: जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार चिरमिरी नगर निगम के वार्ड क्रमांक-2 के प्रेम नगर निवासी दो युवक पुरुषोत्तम प्रसाद तिवारी और संजय जयसवाल मुर्गा स्थित पहुंचे, जहां डैम के किनारे लगे वोट में बैठकर बीचोबीच ले जाकर दोनों दोस्त नहाने लगे. जिसमें से एक युवक पुरुषोत्तम प्रसाद तिवारी डूबने लगा उसी दौरान संजय जयसवाल ने अपने दोस्त को बचाने की कोशिश करता लेकिन बचा नहीं पाया. पुरुषोत्तम प्रसाद तिवारी डैम में डूब गया.
इस घटना को लेकर स्थानीय लोग ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर बैकुंठपुर नगर सेना और गोताखोर की टीम पहुंची. आज महाजाल के माध्यम से शव को बाहर निकाला गया. पोड़ी पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले में पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है.