कोरिया: जनकपुर वन परिक्षेत्र (Janakpur) में सोमवार सुबह मवेशी चराने गए युवक पर अचानक भालू ने हमला कर (Bear Attack) दिया. जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस हमले में बीच बचाव करने गए एक युवक भी भालू के हमले में घायल हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पार्क परिक्षेत्र जनकपुर के बीट खिरकी के कक्ष क्रमांक 216 में जगजाहिर यादव मवेशियों को लेकर चराने गया था. तभी अचानक एक भालू ने युवक जगजाहिर पर हमला कर दिया. जहां जगजाहिर के शोर-शराबे को सुनकर पास में ही एक युवक लक्ष्मण सिंह आया. जब तक बीच बचाव करते तब तक भालू के हमले से जगजाहिर की मौत हो गई.
वहीं बीज बचाओ करने गए युवक लक्ष्मण सिंह को भी भालू ने कई जगह काटा. जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने लक्ष्मण सिंह को भालू से बचाया. जहां पर्क परिक्षेत्र जनकपुर के वन कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे. घायल लक्ष्मण सिंह को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया.
पार्क परिक्षेत्र जनकपुर के रेंजर ने बताया कि मृतक जगजाहिर यादव के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 25,000 रुपए दिए गए. वहीं घायल युवक लक्ष्मण सिंह को 1,000 रुपया दिया गया. घटना के बाद मृतक जगजाहिर यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है.