ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ के वार्डों में पानी की समस्या, ग्राम पंचायत पहुंच रहे टैंकर

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 4:51 PM IST

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में टैंकर का खेल चल रहा है. बिना रसीद के पानी टैंकर निकाले जा रहे है. खास बात ये है कि पानी के टैंकर वार्डो में पहुंचने की बजाय ग्राम पंचायतों में पहुंच रहे हैं. जहां निजी कामों में इनका उपयोग किया जा रहा है.

Water problem in municipality manendragarh of koriya district
मनेंद्रगढ़ से बिना रसीद के ग्राम पंचायत पहुंच रहे पानी के टैंकर

कोरिया: नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ की पानी सप्लाई पिछले 5 महीने से बाधित है. मुख्यनगर पालिका अधिकारी ने जल्द क्षतिग्रस्त पाइप ठीक कराने का आश्वासन तो दिया. लेकिन 20 दिनों बाद भी हालत सुधरी नहीं है.

मनेंद्रगढ़ से बिना रसीद के ग्राम पंचायत पहुंच रहे पानी के टैंकर

नगरपालिका वार्डों की जगह ग्राम पंचायत पहुंच रहे टैंकर

दरअसल नगर पालिका से वार्डों में पानी सप्लाई के नाम पर हर रोज टैंकर वार्डों में पहुंचने की बजाय ग्राम पंचायत पहुंच रहे है. यहां भी पानी का उपयोग निजी निर्माण कार्यों में हो रहा है.

Water problem in municipality manendragarh of koriya district
वार्डों में पानी की समस्या

गर्मी बढ़ने से बढ़ी पानी की समस्या

नेशनल हाइवे में चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इस वजह से मेन पाइप लाइन को हटा दिया गया था. लेकिन रोड का काम हो जाने के बाद भी पाइप लाइन का काम नहीं किया गया. अब गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. जिससे पानी की सप्लाई चालू ना होने से ज्यादा दिक्कत हो रही है. समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे जाकर और भी दिक्कत बढ़ेगी.

अब तक 30 टैंकर पानी की सप्लाई

ये बात सामने आ रही है कि अब तक 30 टैंकर पानी सप्लाई की जा चुकी है. जिसका रसीद भी नहीं काटा गया है. जितने की रसीद काटी गई. उससे कही ज्यादा का डीजल खर्च हुआ है. जिसका बिल भी नगरपालिका से कटता रहा.

बेमेतरा: गर्मी की दस्तक के साथ पेयजल संकट शुरू, बंद पड़े 324 हैंडपंप

बेमेतरा में भी पानी की समस्या

गर्मी आते ही प्रदेश में पानी का संकट गहराने लगा है. बेमेतरा जिले में भी गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी की समस्या शुरू हो गई है. मार्च महीने की शुरुआत के साथ भूजल स्तर में गिरने लगा है. नदियों का जल नहीं के बराबर रह गया है. हैंडपंप और मोटर पंप ने भी जवाब दे दिया है. जिले के 4317 सरकारी हैंडपंपों में 3993 हैंडपंप चालू है. 324 हैंडपंप भूजल स्तर नीचे गिर जाने की वजह से बंद पड़े हुए हैं.

कोरिया: नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ की पानी सप्लाई पिछले 5 महीने से बाधित है. मुख्यनगर पालिका अधिकारी ने जल्द क्षतिग्रस्त पाइप ठीक कराने का आश्वासन तो दिया. लेकिन 20 दिनों बाद भी हालत सुधरी नहीं है.

मनेंद्रगढ़ से बिना रसीद के ग्राम पंचायत पहुंच रहे पानी के टैंकर

नगरपालिका वार्डों की जगह ग्राम पंचायत पहुंच रहे टैंकर

दरअसल नगर पालिका से वार्डों में पानी सप्लाई के नाम पर हर रोज टैंकर वार्डों में पहुंचने की बजाय ग्राम पंचायत पहुंच रहे है. यहां भी पानी का उपयोग निजी निर्माण कार्यों में हो रहा है.

Water problem in municipality manendragarh of koriya district
वार्डों में पानी की समस्या

गर्मी बढ़ने से बढ़ी पानी की समस्या

नेशनल हाइवे में चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इस वजह से मेन पाइप लाइन को हटा दिया गया था. लेकिन रोड का काम हो जाने के बाद भी पाइप लाइन का काम नहीं किया गया. अब गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. जिससे पानी की सप्लाई चालू ना होने से ज्यादा दिक्कत हो रही है. समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे जाकर और भी दिक्कत बढ़ेगी.

अब तक 30 टैंकर पानी की सप्लाई

ये बात सामने आ रही है कि अब तक 30 टैंकर पानी सप्लाई की जा चुकी है. जिसका रसीद भी नहीं काटा गया है. जितने की रसीद काटी गई. उससे कही ज्यादा का डीजल खर्च हुआ है. जिसका बिल भी नगरपालिका से कटता रहा.

बेमेतरा: गर्मी की दस्तक के साथ पेयजल संकट शुरू, बंद पड़े 324 हैंडपंप

बेमेतरा में भी पानी की समस्या

गर्मी आते ही प्रदेश में पानी का संकट गहराने लगा है. बेमेतरा जिले में भी गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी की समस्या शुरू हो गई है. मार्च महीने की शुरुआत के साथ भूजल स्तर में गिरने लगा है. नदियों का जल नहीं के बराबर रह गया है. हैंडपंप और मोटर पंप ने भी जवाब दे दिया है. जिले के 4317 सरकारी हैंडपंपों में 3993 हैंडपंप चालू है. 324 हैंडपंप भूजल स्तर नीचे गिर जाने की वजह से बंद पड़े हुए हैं.

Last Updated : Mar 17, 2021, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.