कोरिया: ग्राम लाई के ग्रामीणों ने गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल संचालक राहुल सिंह पर खेती जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को नागपुर पुलिस सहायता केन्द्र का घेराव किया. ग्रामीणों ने संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोगों की जमीन को उसने हड़प लिया है. ग्रामीण अपनी जमीन पर खेती करने जाते हैं तो स्कूल संचालक मारपीट करता हैं. साथ ही झूठे मामले में फंसाने की धमकी देता है. पुलिस ने मामले में ग्रामीणों को जमीन वापस दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
दरअसल दो दिन पहले स्कूल संचालक ने स्कूल से सोलर मोटर पंप चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसे लेकर पुलिस ने दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया था. इससे ग्रामीण नाराज हो गए और चौकी का घेराव करने पहुंचे.
एसडीएम जांच कराकर निराकरण कराएंगे
मामले में मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश साहू (Manendragarh Block Congress President Rajesh Sahu) ने कहा कि ग्रामीणों की जमीन पर स्कूल संचालक ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. इसके लिए एसडीएम ने जांच कराकर निराकरण करके ग्रामीणों का भूमि दिलवाले का आश्वासन दिया है. जल्द ही मामले का निराकण किया जाएगा.
गरियाबंद गौरवपथ पर पाइपलाइन फूटने से बना फव्वारा, लोगों ने नगरपालिका पर कसा तंज
ग्रामीणों को जमीन वापस दिलाई जाएगी
चिरमिरी सीएसपी प्रितपाल सिंह (Chirmiri CSP Pritpal Singh) ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है. स्कूल संचालक के द्वारा ग्रामीणों की खेती वाली जमीन पर राहुल सिंह ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. जमीन पर खेती किसानी करने जाने वाले लोगों का रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोप लगाया है.इसकी शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा पुलिस प्रशासन ने दिया है