ETV Bharat / state

भरतपुर में आम आदमी पार्टी का हंगामा, मुआवजे की मांग पर SDM को सौंपा ज्ञापन

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में आम आदमी पार्टी अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारियों में Uproar by Aam Aadmi Party in Bharatpur हैं.लिहाजा आम आदमी पार्टी ने ज्वलंत मुद्दों के साथ पुराने पेंडिंग मामलों में जनसर्मथन जुटाने की कोशिश की memorandum submitted to SDM है.ताजा मामले में जनकपुर की आप ईकाई ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कोटाडोल जनकपुर मार्ग निर्माण से पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि, तेंदुआ हमले की मौत से नौकरी और किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाने की मांग की गई है.

MCB NEWS
भरतपुर में आम आदमी पार्टी का हंगामा
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 6:58 PM IST

एमसीबी :जनकपुर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर को ज्ञापन सौंपा Uproar by Aam Aadmi Party in Bharatpur है. ज्ञापन में कहा गया है कि ''कई बार शिकायतों के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है. इस बार भी शिकायत का निराकरण नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन memorandum submitted to SDM करेगी. जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.आम आदमी पार्टी का कहना है कि कोटाडोल से जनकपुर सड़क निर्माण में अधिग्रहित किये गये किसानों की भूमि का मुआवजा राशि वर्षों से लंबित है. सन् 2010-11 में शासन ने सड़क निर्माण के लिए कोटाडोल से जनकपुर तक चौड़ीकरण एवं डामरीकरण निर्माण कार्य स्वीकृत किया था. जिसमें किसानों के पट्टे की भूमि कोटाडोल, बरौता, बोदराटोला, बेंदोखाड़ी, खमरौध, तरैयाडोल, घघरा, हरफरा, भगवानपुर एवं जनकपुर के सैकड़ों किसानों से अनुमति के बिना लेकर मुआवजा दिये जाने को कहकर काम पूरा कराया गया था.लेकिन अब तक किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिली है.

दूसरे मामले में भी मांगा मुआवजा : वन्य प्राणी आदमखोर तेंदुआ ने पिछले दिनों एक महिला का शिकार किया था.जिसमें वनविभाग ने अब तक परिजनों को मुआवजा राशि नहीं दिया है. Aam Aadmi Party की माने तो जो राशि तय की गई है वो बेहद कम है. वन्य प्राणी को मारना या क्षति पहुंचाना कानूनन अपराध है.लेकिन वन्य प्राणी के हमले में जान गंवा चुके लोगों के परिवारों को संतोषजनक मुआवजा और नौकरी जरुर मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- भरतपुर के सरकारी राशन दुकान में कालाबाजारी

आम आदमी पार्टी ने दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम :Aam Aadmi Party की तीसरी मांग में भरतपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत सैकड़ों किसानों के यहां सोलर सिस्टम पंप लगाना है. जिसके लिए किसानों ने 4 साल पहले डीडी बनाकर कृषि विभाग में जमा किया था.लेकिन आज तक किसानों के खेतों में सोलर पंप नहीं लगा.जो प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है. यदि तीन सूत्रीय मांग पूरी नहीं होती है. तो आने वाले 15 दिन बाद आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन और चक्का जाम करेगी.

एमसीबी :जनकपुर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर को ज्ञापन सौंपा Uproar by Aam Aadmi Party in Bharatpur है. ज्ञापन में कहा गया है कि ''कई बार शिकायतों के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है. इस बार भी शिकायत का निराकरण नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन memorandum submitted to SDM करेगी. जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.आम आदमी पार्टी का कहना है कि कोटाडोल से जनकपुर सड़क निर्माण में अधिग्रहित किये गये किसानों की भूमि का मुआवजा राशि वर्षों से लंबित है. सन् 2010-11 में शासन ने सड़क निर्माण के लिए कोटाडोल से जनकपुर तक चौड़ीकरण एवं डामरीकरण निर्माण कार्य स्वीकृत किया था. जिसमें किसानों के पट्टे की भूमि कोटाडोल, बरौता, बोदराटोला, बेंदोखाड़ी, खमरौध, तरैयाडोल, घघरा, हरफरा, भगवानपुर एवं जनकपुर के सैकड़ों किसानों से अनुमति के बिना लेकर मुआवजा दिये जाने को कहकर काम पूरा कराया गया था.लेकिन अब तक किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिली है.

दूसरे मामले में भी मांगा मुआवजा : वन्य प्राणी आदमखोर तेंदुआ ने पिछले दिनों एक महिला का शिकार किया था.जिसमें वनविभाग ने अब तक परिजनों को मुआवजा राशि नहीं दिया है. Aam Aadmi Party की माने तो जो राशि तय की गई है वो बेहद कम है. वन्य प्राणी को मारना या क्षति पहुंचाना कानूनन अपराध है.लेकिन वन्य प्राणी के हमले में जान गंवा चुके लोगों के परिवारों को संतोषजनक मुआवजा और नौकरी जरुर मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- भरतपुर के सरकारी राशन दुकान में कालाबाजारी

आम आदमी पार्टी ने दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम :Aam Aadmi Party की तीसरी मांग में भरतपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत सैकड़ों किसानों के यहां सोलर सिस्टम पंप लगाना है. जिसके लिए किसानों ने 4 साल पहले डीडी बनाकर कृषि विभाग में जमा किया था.लेकिन आज तक किसानों के खेतों में सोलर पंप नहीं लगा.जो प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है. यदि तीन सूत्रीय मांग पूरी नहीं होती है. तो आने वाले 15 दिन बाद आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन और चक्का जाम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.