कोरिया: जिले में कीमती लकड़ी की अवैध तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है. मामला देवगढ़ रेंज वन क्षेत्र का है, जहां सर्चिंग के दौरान 20 नग लकड़ी की बल्ली वन विभाग ने एक वैन से जब्त करने में सफलता पाई है.
बता दें कि, कोरिया जिले में इन दिनों लकड़ी चोर गिरोह सक्रिय हैं. बीते एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी घटना है. जब जंगलों से अवैध तरीके से कीमती लकड़ी चोरी के मामले सामने आए हैं.
पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें : इस वजह से 26 नवंबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
वहीं रेंजर ने बताया कि 'रात सर्चिंग के दौरान कुचला मार्ग पर एक संदिग्ध वैन को रोका तो कार चालक भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. कार की जांच करने पर 20 नग अवैध लकड़ी मिली. तस्करों ने पूछताछ में बताया कि 'लकड़ी को आनी गांव ले जाया जा रहा था. वन विभाग ने वाहन को जब्त कर वाहन मालिक और उसके एक और साथी के गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है'.