ETV Bharat / state

कोरिया: चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख का सामान बरामद

कोरिया के पटना इलाके में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी के 14 लाख का सामान भी बरामद किया गया है.

two-thieves-arrested-of-tractor-stealing-gang
चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 3:07 AM IST

कोरिया: लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था. चोरों को पकड़ना पुलिस के एक चुनौती साबित हो रही थी. थाना प्रभारी ने योजना बनाकर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

कोरिया जिला मुख्यालय से सटे पटना थाने में लगातार चोरी की शिकायत आ रही थी. पटना क्षेत्र में हो रही चोरी में चोर केवल ट्रैक्टर और ट्रालियों को ही निशाना बना रहे थे. पिछले दो महीनों से केवल ट्रैक्टर और ट्राली की चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने की योजना बनाई थी.

चावल खरीदी: पीयूष गोयल से नहीं बनी CM की बात, अब सिर्फ पीएम से उम्मीद !

पुलिस ने बनाई योजना

पटना थाना प्रभारी ने चोरों के विरुद्ध एक अभियान चलाया. स्पेशल टीम बनाकर चोरों की खोज शुरू की गई. मुखबीरों को भी अलर्ट किया गया. मुखबीर से मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस संदेहियों को हिरासत में लिया. पटना थाना में उनसे सख्ती से पूछताछ की गई. आरोपियों ने अपना जुर्म काबुल कर लिया. उनके पास से चोरी हुए नगद पैसे और चोरी के समान बरामद हुए हैं. बरादम सामान करीब 14 लाख रुपए का है. चोरों ने सूरजपुर जिला से भी ट्रैक्टर, ट्राली, बैटरी को चोरी करना कबूल किया है. फिलहाल सभी के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

कोरिया: लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था. चोरों को पकड़ना पुलिस के एक चुनौती साबित हो रही थी. थाना प्रभारी ने योजना बनाकर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

कोरिया जिला मुख्यालय से सटे पटना थाने में लगातार चोरी की शिकायत आ रही थी. पटना क्षेत्र में हो रही चोरी में चोर केवल ट्रैक्टर और ट्रालियों को ही निशाना बना रहे थे. पिछले दो महीनों से केवल ट्रैक्टर और ट्राली की चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने की योजना बनाई थी.

चावल खरीदी: पीयूष गोयल से नहीं बनी CM की बात, अब सिर्फ पीएम से उम्मीद !

पुलिस ने बनाई योजना

पटना थाना प्रभारी ने चोरों के विरुद्ध एक अभियान चलाया. स्पेशल टीम बनाकर चोरों की खोज शुरू की गई. मुखबीरों को भी अलर्ट किया गया. मुखबीर से मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस संदेहियों को हिरासत में लिया. पटना थाना में उनसे सख्ती से पूछताछ की गई. आरोपियों ने अपना जुर्म काबुल कर लिया. उनके पास से चोरी हुए नगद पैसे और चोरी के समान बरामद हुए हैं. बरादम सामान करीब 14 लाख रुपए का है. चोरों ने सूरजपुर जिला से भी ट्रैक्टर, ट्राली, बैटरी को चोरी करना कबूल किया है. फिलहाल सभी के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.