कोरिया: कोरिया जिले में अवैध शराब मामले में दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से अवैध शराब और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया है.
जानें पूरा मामला
मनेंद्रगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति राजनगर झागराखांड के रास्ते मनेंद्रगढ़ होते हुए शराब लेकर जाने वाले हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई. टाटा इंडिगो राजनगर के रास्ते झगराखांड होते हुए मनेंद्रगढ़ आ रही थी. उस दौरान कार को विवेकानंद कॉलेज के सामने घेराबंदी कर पकड़ा गया. कार चालक से नाम पूछने पर उसने अपना नाम रवि कुमार जायसवाल (27) निवासी ईंट-भट्ठा दफाई झागराखांड बताया. मौके पर पुलिस ने कार के अंदर से 12 पेटी गोवा शराब बरामद की. कुल 108 लीटर गोवा शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 78000 रुपये है.
यह भी पढ़ें: प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के मास्टरमाइंड को 2 साल बाद रायपुर लाएगी पुलिस
दूसरे मामले में मुखबिर की सूचना के आधार पर पीडब्ल्यूडी तिराहा के पास एक व्यक्ति को दोपहिया वाहन के साथ पकड़ा. उसके कब्जे से एक पेटी अंग्रेजी शराब मिली. इसकी कीमत 6000 रुपये बताई जा रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश मिश्रा (45) बताया. वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला अंतर्गत सेक्टर बिजुरी ग्राम बरोदा का रहने वाला है.
दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
वहीं मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.