ETV Bharat / state

कोरिया: पिकनिक मना कर लौट रहे बाइक सवार हुए दुर्घटना के शिकार - बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई

कोरिया में पिकनिक मनाने गए 2 लोग दुर्घटना के शिकार हो गए हैं. बाइक चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

two People injured in road accident at koriya
बाइक सवार हुए दुर्घटना के शिकार
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 8:54 PM IST

कोरिया: नए साल पर पिकनिक मनाने गए 2 लोग दुर्घटना के शिकार हो गए हैं. मामला सोनहत थाना क्षेत्र का है. रामगढ़-सोनहत मार्ग में ग्राम मेंड्रा के पास मोड़ पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए. बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सोनहत के सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया था.

बाइक चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार ग्राम मेंड्रा निवासी संत कुमार और महलू नय साल का जश्न मनाने ग्राम अमहर गए थे. जहां देर शाम पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. इसी दौरान मेंड्रा के पहले मोड़ में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे दोनों घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके में पहुंचे थे.

पढ़ें: VIDEO: एक कार को बचाते हुए डिवाइडर से टकराई दूसरी कार

नहीं थम रहे हादसे

  • साल 2020 हादसों के नाम रहा. आए दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से हादसे की खबरें आती रही. नए साल शुरू होते ही हादसों की खबरें मिलने लगी है. रविवार को कोरबा के सुनालिया चौक के पास डिवाइडर से कार टकरा गई. हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं. हादसे की तस्वीर CCTV में कैद हो गई है. कोतवाली पुलिस को मामले की जांच में जुट गई है.
  • कोरबा स्थित कटघोरा बस स्टैंड में मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक और बस की रफ्तार धीमी है. बाइक सवार सड़क पार कर दूसरी ओर चले गए थे. इसके बाद भी बस ड्राइवर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया.
  • शनिवार को देर शाम कोंडागांव में बोरगांव के पास पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें केशकाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरिया: नए साल पर पिकनिक मनाने गए 2 लोग दुर्घटना के शिकार हो गए हैं. मामला सोनहत थाना क्षेत्र का है. रामगढ़-सोनहत मार्ग में ग्राम मेंड्रा के पास मोड़ पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए. बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सोनहत के सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया था.

बाइक चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार ग्राम मेंड्रा निवासी संत कुमार और महलू नय साल का जश्न मनाने ग्राम अमहर गए थे. जहां देर शाम पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. इसी दौरान मेंड्रा के पहले मोड़ में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे दोनों घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके में पहुंचे थे.

पढ़ें: VIDEO: एक कार को बचाते हुए डिवाइडर से टकराई दूसरी कार

नहीं थम रहे हादसे

  • साल 2020 हादसों के नाम रहा. आए दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से हादसे की खबरें आती रही. नए साल शुरू होते ही हादसों की खबरें मिलने लगी है. रविवार को कोरबा के सुनालिया चौक के पास डिवाइडर से कार टकरा गई. हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं. हादसे की तस्वीर CCTV में कैद हो गई है. कोतवाली पुलिस को मामले की जांच में जुट गई है.
  • कोरबा स्थित कटघोरा बस स्टैंड में मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक और बस की रफ्तार धीमी है. बाइक सवार सड़क पार कर दूसरी ओर चले गए थे. इसके बाद भी बस ड्राइवर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया.
  • शनिवार को देर शाम कोंडागांव में बोरगांव के पास पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें केशकाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.