ETV Bharat / state

'मेरे दिव्यांग बच्चों का बना दो दिव्यांग पेंशन कार्ड' - कोरिया में दिव्यांग पेंशन योजना का सच

कोरिया जिले के भरतपुर ब्लॉक में दो दिव्यांग किशोरों को शासन की सहायता नहीं मिल रही है. एक तरफ पिता बच्चों को लेकर भटक रहे हैं, तो दूसरी तरफ प्रशासन के नुमाइंदे हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं.

Two handicapped teenager brothers are not getting government help in Bharatpur block of Koriya district
दो दिव्यांग किशोरों को शासन की सहायता नहीं मिल रही है
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 2:51 PM IST

कोरिया: भरतपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़वाही के आश्रित गांव घुघरी में एक पिता अपने दो बच्चों से परेशान हैं. आप सोच रहे होंगे कि भला क्या कोई पिता अपने बच्चों से परेशान हो सकता है, लेकिन ये सच है. दरअसल भोदल पनिका के दोनों ही बेटे मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. गरीबी की हालत और उस पर शासन की तरफ से किसी भी तरह की मदद नहीं मिलने से भोदल पनिका को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

दो दिव्यांग किशोरों को मदद की जरूरत

मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं नाबालिग

भरतपुर के ग्राम पंचायत बड़वाही के आश्रित गांव घुघरी में रहने वाले संदीप पनिका और नरेंद्र पनिका दोनों सगे भाई हैं. दोनों ही किशोर बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. संदीप पनिका 65 प्रतिशत, नरेंद्र पनिका 42 प्रतिशत दिव्यांग की श्रेणी में आते हैं. दिव्यांग होने के बाद भी किसी भी तरह की सरकारी सहायता उन्हें नहीं मिल रही है. नाबालिग के पिता अपने बच्चों को दिव्यांग पेंशन दिलाने हर रोज दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हर जगह सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है.

Two handicapped teenager brothers are not getting government help in Bharatpur block of Koriya district
दोनों सगे भाई दिव्यांग है

दिव्यांग पेंशन का नहीं मिला सर्टिफिकेट

दिव्यांग भाइयों के पिता ने बताया कि वे अपने दिव्यांग बच्चों को लेकर यहां-वहां भटक रहे हैं. कई बार कोई वाहन नहीं मिलने के कारण वे खुद अपने किशोर बच्चों को उठाकर पंचायत भवन और अधिकारियों के पास पहुंचते हैं, लेकिन अभी तक उन्हें दिव्यांग पेंशन का सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है. भोदल पनिका ने शासन पर भेदभाव तक का आरोप लगा दिया.

SPECIAL: पहचान को तरस रहे कांकेर के बैलेंसिंग रॉक, बन सकता है बड़ा पर्यटन केंद्र

'धीरे-धीरे बच्चों की दिव्यांगता सामने आई'

बेबस पिता ने बताया कि उनके बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते गए उनकी दिव्यांगता सामने आने लगी. उनका व्यवहार बड़ों को परेशान करने लगा. उनका स्कूल जाना भी धीरे-धीरे बंद कर दिया गया. उनकी हरकतों की वजह से किसी को परेशानी ना हो, इस वजह से उन्हें घर पर ही रखा गया.

Two handicapped teenager brothers are not getting government help in Bharatpur block of Koriya district
शासन से कोई मदद नहीं मिल रही है

शासन से मदद की उम्मीद

सरकार की तरफ दिव्यांग पेंशन की योजना बनाने के बाद पीड़ित पिता को अपने बच्चों के भविष्य की कुछ उम्मीद जगी. लेकिन जब उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिलने लगी तो उनकी ये उम्मीद भी अब धुंधली होती जा रही है. पीड़ित पिता ने शासन-प्रशासन से उनके मानसिक विक्षिप्त बच्चों की मदद करने की अपील ETV भारत से की है.

कोरिया: भरतपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़वाही के आश्रित गांव घुघरी में एक पिता अपने दो बच्चों से परेशान हैं. आप सोच रहे होंगे कि भला क्या कोई पिता अपने बच्चों से परेशान हो सकता है, लेकिन ये सच है. दरअसल भोदल पनिका के दोनों ही बेटे मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. गरीबी की हालत और उस पर शासन की तरफ से किसी भी तरह की मदद नहीं मिलने से भोदल पनिका को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

दो दिव्यांग किशोरों को मदद की जरूरत

मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं नाबालिग

भरतपुर के ग्राम पंचायत बड़वाही के आश्रित गांव घुघरी में रहने वाले संदीप पनिका और नरेंद्र पनिका दोनों सगे भाई हैं. दोनों ही किशोर बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. संदीप पनिका 65 प्रतिशत, नरेंद्र पनिका 42 प्रतिशत दिव्यांग की श्रेणी में आते हैं. दिव्यांग होने के बाद भी किसी भी तरह की सरकारी सहायता उन्हें नहीं मिल रही है. नाबालिग के पिता अपने बच्चों को दिव्यांग पेंशन दिलाने हर रोज दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हर जगह सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है.

Two handicapped teenager brothers are not getting government help in Bharatpur block of Koriya district
दोनों सगे भाई दिव्यांग है

दिव्यांग पेंशन का नहीं मिला सर्टिफिकेट

दिव्यांग भाइयों के पिता ने बताया कि वे अपने दिव्यांग बच्चों को लेकर यहां-वहां भटक रहे हैं. कई बार कोई वाहन नहीं मिलने के कारण वे खुद अपने किशोर बच्चों को उठाकर पंचायत भवन और अधिकारियों के पास पहुंचते हैं, लेकिन अभी तक उन्हें दिव्यांग पेंशन का सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है. भोदल पनिका ने शासन पर भेदभाव तक का आरोप लगा दिया.

SPECIAL: पहचान को तरस रहे कांकेर के बैलेंसिंग रॉक, बन सकता है बड़ा पर्यटन केंद्र

'धीरे-धीरे बच्चों की दिव्यांगता सामने आई'

बेबस पिता ने बताया कि उनके बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते गए उनकी दिव्यांगता सामने आने लगी. उनका व्यवहार बड़ों को परेशान करने लगा. उनका स्कूल जाना भी धीरे-धीरे बंद कर दिया गया. उनकी हरकतों की वजह से किसी को परेशानी ना हो, इस वजह से उन्हें घर पर ही रखा गया.

Two handicapped teenager brothers are not getting government help in Bharatpur block of Koriya district
शासन से कोई मदद नहीं मिल रही है

शासन से मदद की उम्मीद

सरकार की तरफ दिव्यांग पेंशन की योजना बनाने के बाद पीड़ित पिता को अपने बच्चों के भविष्य की कुछ उम्मीद जगी. लेकिन जब उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिलने लगी तो उनकी ये उम्मीद भी अब धुंधली होती जा रही है. पीड़ित पिता ने शासन-प्रशासन से उनके मानसिक विक्षिप्त बच्चों की मदद करने की अपील ETV भारत से की है.

Last Updated : Mar 20, 2021, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.