कोरिया: झुमका आइलैंड में ट्यूलिप फूल उत्पादन के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. आइलैंड में जल्द ही ट्यूलिप के फूलों की सुगंध से पर्यटक आकर्षित होंगे. झुमका डैम के साढ़े सात एकड़ में आइलैंड है, जिसके ढाई एकड़ भाग में अक्टूबर से नवंबर महीने के बीच ट्यूलिप, गेंदा समेत 20 प्रकार के फूलों की प्रजाति लगाने का प्रोजेक्ट है. आने वाले समय में यह आइलैंड फूलों से गुलजार होगा.
यह भी पढ़ें: अंबिकापुर शहर के करीब पहुंचा हाथियों का दल, महिला को कुचला
झुमका डैम में बने आइलैंड के ढाई एकड़ के प्लाट में ट्यूलिप के फूलों के साथ गेंदा और गुलाब के फूल की विभिन्न प्रजातियों के उत्पादन की तैयारी है. आने वाले समय में व्यावसायिक उत्पादन भी जिले के ग्रामीण इलाकों में कराया जाएगा. इससे किसानों की आय बढ़ेगी. कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि ''आर्थिक समृद्धि के लिए परंपरागत खेती के साथ इन फूलों की खेती बेहद फायदेमंद साबित होगी. इसके लिए पहले चरण में महिला समूह को आइलैंड में ही प्रशिक्षण कराया जाएगा.''
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर दूर पर झुमका डैम है. ये डैम समुद्र की तरह दिखता है. झुमका बांध झुमका नदी पर बना है. इस डैम का निर्माण 1982 में हुआ था. इसका शुभारंभ तत्कालिन अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने किया था. इसे रामानुज प्रताप सिंह के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर्यटकों के लिए अच्छी सुविधा है.