ETV Bharat / state

चिरमिरी में तीन तलाक का मामला, पुलिस ने दर्ज की शिकायत - चिरमिरी थाना प्रभारी

नवगठित एमसीबी जिले के चिरमिरी थाना में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित फरीदा ने चिरमिरी थाना में पहुंचकर अपने पति शाहरुख के विरोध तीन तलाक का मामला पंजीबद्ध कराया है.

चिरमिरी में तीन तलाक का मामला
चिरमिरी में तीन तलाक का मामला
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 1:55 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले की चिरमिरी की बड़ी बाजार की रहने वाली फरीदा और कोरिया जिले के कटकोना कॉलरी का रहने वाला युवक शाहरुख दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. लगभग 1 साल पहले दोनों ने शादी कर ली. दोनों कटकोना कॉलरी में रहने लगे. लेकीन कुछ महीने बाद दोनों के बीच दहेज को लेकर विवाद होने लगा. इस दौरान फरीदा गर्भवती भी हो गई. लेकिन उसका पति शाहरुख उसके साथ मारपीट भी करने लगा. फरीदा ने पति के प्रताड़ना को लेकर अपने परिवार को बताया फिर परिवार के लोगों ने फरीदा को चिरमिरी लेकर आ गए. जहां उसने कुछ महीने बाद नवजात को जन्म दिया. फरीदा के परिवार वालों ने बुलाकर समझाया फरीदा को ले जाने के लिए कहा. लेकिन शाहरुख नहीं माना और उसने तीन तलाक देकर चला गया. (triple talaq case in chirmiri )

पुलिस में मामला हुआ दर्ज : जिसके बाद पीड़िता फरीदा ने अपने बच्चे और मां के साथ चिरमिरी थाने में पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई. पुलिस ने शाहरुख पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है. पीड़िता फरीदा ने बताया कि मेरे पति शाहरुख के साथ 8 साल से प्यार में थे.उनके बाद एक साल पहले शादी हो गई . शादी के बाद मुझे दहेज के लिए हमेशा परेशान करते थे. हमेशा मुझे मेरे प्रताड़ित और मारपीट भी किया करते थे.मेरे घरवाले दहेज देने में सक्षम नहीं थे. इसलिए उन्होंने दहेज नहीं दिया. जितना हो सका उन्होंने दिया. लेकिन बच्चा होने के बाद अब मुझे तीन तलाक दे दिया.परिवार के लोगों ने मेरे पति को समझाने की खूब कोशिश की पर वह नहीं माने जिसके बाद मुझे चिरमिरी थाना आकर पति के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करना पड़ा.अब मुझे और मेरे बच्चे को इंसाफ चाहिए. (chirmiri police filed a complaint )

ये भी पढ़ें : चिरमिरी में जहरीले धुएं के बीच जिंदगी

पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई : वहीं चिरमिरी थाना प्रभारी केके शुक्ला ने बताया कि ''पीड़िता के द्वारा तीन तलाक का मामला पंजीबद्ध कराया गया है. जिसे देखते हुए 2019 मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.''

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले की चिरमिरी की बड़ी बाजार की रहने वाली फरीदा और कोरिया जिले के कटकोना कॉलरी का रहने वाला युवक शाहरुख दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. लगभग 1 साल पहले दोनों ने शादी कर ली. दोनों कटकोना कॉलरी में रहने लगे. लेकीन कुछ महीने बाद दोनों के बीच दहेज को लेकर विवाद होने लगा. इस दौरान फरीदा गर्भवती भी हो गई. लेकिन उसका पति शाहरुख उसके साथ मारपीट भी करने लगा. फरीदा ने पति के प्रताड़ना को लेकर अपने परिवार को बताया फिर परिवार के लोगों ने फरीदा को चिरमिरी लेकर आ गए. जहां उसने कुछ महीने बाद नवजात को जन्म दिया. फरीदा के परिवार वालों ने बुलाकर समझाया फरीदा को ले जाने के लिए कहा. लेकिन शाहरुख नहीं माना और उसने तीन तलाक देकर चला गया. (triple talaq case in chirmiri )

पुलिस में मामला हुआ दर्ज : जिसके बाद पीड़िता फरीदा ने अपने बच्चे और मां के साथ चिरमिरी थाने में पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई. पुलिस ने शाहरुख पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है. पीड़िता फरीदा ने बताया कि मेरे पति शाहरुख के साथ 8 साल से प्यार में थे.उनके बाद एक साल पहले शादी हो गई . शादी के बाद मुझे दहेज के लिए हमेशा परेशान करते थे. हमेशा मुझे मेरे प्रताड़ित और मारपीट भी किया करते थे.मेरे घरवाले दहेज देने में सक्षम नहीं थे. इसलिए उन्होंने दहेज नहीं दिया. जितना हो सका उन्होंने दिया. लेकिन बच्चा होने के बाद अब मुझे तीन तलाक दे दिया.परिवार के लोगों ने मेरे पति को समझाने की खूब कोशिश की पर वह नहीं माने जिसके बाद मुझे चिरमिरी थाना आकर पति के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करना पड़ा.अब मुझे और मेरे बच्चे को इंसाफ चाहिए. (chirmiri police filed a complaint )

ये भी पढ़ें : चिरमिरी में जहरीले धुएं के बीच जिंदगी

पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई : वहीं चिरमिरी थाना प्रभारी केके शुक्ला ने बताया कि ''पीड़िता के द्वारा तीन तलाक का मामला पंजीबद्ध कराया गया है. जिसे देखते हुए 2019 मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.''

Last Updated : Nov 24, 2022, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.