ETV Bharat / state

बैकुंठपुर में सड़क चौड़ीकरण का काम रुका, चंद दुकानदारों की वजह से हर दिन लगता है जाम - बैकुंठपुर में सड़क जाम से लोग परेशान

Traffic jam situation In Baikunthpur कोरिया के बैकुंठपुर में 90 फीसदी की आबादी चंद दुकानदारों की दबंगई के चलते रोजाना जाम से परेशान हो रहे हैं. 2019 से शुरू हुआ सड़क चौड़ीकरण का काम भी अबतक पूरा नहीं हो पाया है. MCB News

Traffic jam situation In Baikunthpur
बैकुंठपुर में सड़क जाम से लोग परेशान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 6:04 PM IST

बैकुंठपुर में जाम

बैकुंठपुर: जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे सड़क चौड़ीकरण किया जाना था. सड़कों की चौड़ाई बढ़ाए जाने के लिए जो पहले से बिजली के खंभे लगे थे उनको हटाना था. साल 2019 में कुछ बिजली के पोल को हटाया गया, लेकिन ओड़गी नाका से लेकर कुमार चौक तक करीब 40 बिजली के पोल ऐसे हैं जिनको आज तक नहीं हटाया जा सका. बिजली खंभों की शिफ्टिंग नहीं होने से सड़क चौड़ीकरण का काम तो रुका ही, साथ ही जाम के हालत आज भी बने हुए हैं.

90 फीसदी आबादी भुगत रही सजा: स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जाम के चलते लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है, सड़क दुर्घटनाएं अलग बढ़ गई हैं. लोगों की शिकायत है कि महज 10 फीसदी लोगों के चलते शहर के 90 फीसदी आबादी को जाम की सजा भुगतनी पड़ती है. अगर बायपास शहर के बाहर से होकर गुजरे तो जाम के हालात नहीं बनेंगे. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक भी एनएच होने के चलते गाड़ियों को निकलने में कई घंटे लगते हैं. सुबह 11 बजे से लेकर रात के सात बजे तक सड़कों पर बड़ी गाड़ियों का दबाव ज्यादा होता है. नगर पालिका की टीम पर आरोप है कि वो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई समय समय पर करती रहती तो आज ये हालात नहीं बनते. शिकायत ये भी है कि हाईवे के किनारे कुछ दुकानदारों ने तो पांच पांच फीट तक सड़कों पर कब्जा जमा लिया है. अतिक्रमण के चलते सड़क अब गली में तब्दील हो गई है. Shopkeepers Encroached On Baikunthpur NH

''शहर में सड़कों का चौड़ीकरण जरूरी है. बायपास तो हर शहर में होता है लेकिन मुख्य मार्ग से जाम की समस्या से निपटना जरूरी है. सरकार चाहे किसी की भी हो चौड़ीकरण का मुद्दा सबसे प्रमुख मांग है. सड़क चौड़ी होती है तो इससे शहर का विकास होगा, लोगों को जाम से राहत मिलेगी''-अनुराग दुबे, स्थानीय व्यापारी

कब होगी बाकी खंभों की शिफ्टिंग: जाम को खत्म करने और सड़कों को चौड़ी करने के लिए पूर्व कलेक्टर डोमन सिंह ने बिजली के खंभों की शिफ्टिंग के लिए राशि देने की बात कही थी. वर्तमान में बिजली विभाग का कहना है कि उनको बिजली के पोल की शिफ्टिंग के लिए आज तक बजट राशि नहीं मिली. बिजली विभाग के अफसरों की दलील है कि अगर बजट मिल जाता तो काम जल्द शुरु कर देते. सड़क को दुरुस्त करने के लिए पिछले साल 13 दिसंबर को खरवत चौक से लेकर जमगहना चौक तक की 13 किलोमीटर की सड़क की नापी हुई. सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसको मंजूरी के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया गया.

Bastar Women Blocked National Highway: बस्तर की महिलाओं का महासंग्राम, नेशनल हाईवे किया जाम
Bhilai Accident News: जामुल में डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत, लोगों ने किया जाम
बीएसपी की महिला अधिकारी का हंगामा देखकर हो जाएंगे हैरान !


बैकुंठपुर में जाम

बैकुंठपुर: जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे सड़क चौड़ीकरण किया जाना था. सड़कों की चौड़ाई बढ़ाए जाने के लिए जो पहले से बिजली के खंभे लगे थे उनको हटाना था. साल 2019 में कुछ बिजली के पोल को हटाया गया, लेकिन ओड़गी नाका से लेकर कुमार चौक तक करीब 40 बिजली के पोल ऐसे हैं जिनको आज तक नहीं हटाया जा सका. बिजली खंभों की शिफ्टिंग नहीं होने से सड़क चौड़ीकरण का काम तो रुका ही, साथ ही जाम के हालत आज भी बने हुए हैं.

90 फीसदी आबादी भुगत रही सजा: स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जाम के चलते लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है, सड़क दुर्घटनाएं अलग बढ़ गई हैं. लोगों की शिकायत है कि महज 10 फीसदी लोगों के चलते शहर के 90 फीसदी आबादी को जाम की सजा भुगतनी पड़ती है. अगर बायपास शहर के बाहर से होकर गुजरे तो जाम के हालात नहीं बनेंगे. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक भी एनएच होने के चलते गाड़ियों को निकलने में कई घंटे लगते हैं. सुबह 11 बजे से लेकर रात के सात बजे तक सड़कों पर बड़ी गाड़ियों का दबाव ज्यादा होता है. नगर पालिका की टीम पर आरोप है कि वो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई समय समय पर करती रहती तो आज ये हालात नहीं बनते. शिकायत ये भी है कि हाईवे के किनारे कुछ दुकानदारों ने तो पांच पांच फीट तक सड़कों पर कब्जा जमा लिया है. अतिक्रमण के चलते सड़क अब गली में तब्दील हो गई है. Shopkeepers Encroached On Baikunthpur NH

''शहर में सड़कों का चौड़ीकरण जरूरी है. बायपास तो हर शहर में होता है लेकिन मुख्य मार्ग से जाम की समस्या से निपटना जरूरी है. सरकार चाहे किसी की भी हो चौड़ीकरण का मुद्दा सबसे प्रमुख मांग है. सड़क चौड़ी होती है तो इससे शहर का विकास होगा, लोगों को जाम से राहत मिलेगी''-अनुराग दुबे, स्थानीय व्यापारी

कब होगी बाकी खंभों की शिफ्टिंग: जाम को खत्म करने और सड़कों को चौड़ी करने के लिए पूर्व कलेक्टर डोमन सिंह ने बिजली के खंभों की शिफ्टिंग के लिए राशि देने की बात कही थी. वर्तमान में बिजली विभाग का कहना है कि उनको बिजली के पोल की शिफ्टिंग के लिए आज तक बजट राशि नहीं मिली. बिजली विभाग के अफसरों की दलील है कि अगर बजट मिल जाता तो काम जल्द शुरु कर देते. सड़क को दुरुस्त करने के लिए पिछले साल 13 दिसंबर को खरवत चौक से लेकर जमगहना चौक तक की 13 किलोमीटर की सड़क की नापी हुई. सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसको मंजूरी के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया गया.

Bastar Women Blocked National Highway: बस्तर की महिलाओं का महासंग्राम, नेशनल हाईवे किया जाम
Bhilai Accident News: जामुल में डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत, लोगों ने किया जाम
बीएसपी की महिला अधिकारी का हंगामा देखकर हो जाएंगे हैरान !


Last Updated : Nov 25, 2023, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.